
मिसेस सोढ़ी और बांवरी ही नहीं, 'तारक मेहता' के इन एक्टर्स की सैलेरी अभी भी है मेकर्स के पास, लाखों हैं बकाया
AajTak
जैसे-जैसे साल बीतते गए, इस शो में नजर आने वाले किरदार शो को अलविदा कहते चले गए. हर किसी के अपने रीजन्स रहे, पर ज्यादातर ने दावा किया कि शो के मेकर्स ने कई महीनों से उनकी सैलेरी रोकी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें शो को छोड़ना पड़ रहा है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अबतक का सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है. टीवी पर हर कोई इसे आज भी देखना पसंद करता है. पिछले 15 सालों से यह शो सबको एंटरटेन कर रहा है. इस शो के किरदारों से लेकर कहानी तक ने ऑडियन्स का दिल जीता है. उनके दिलों में एक अलग जगह बनाई है.
पर जैसे-जैसे साल बीतते गए, इस शो में नजर आने वाले किरदार शो को अलविदा कहते चले गए. हर किसी के अपने रीजन्स रहे, पर ज्यादातर ने दावा किया कि शो के मेकर्स ने कई महीनों से उनकी सैलेरी रोकी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें शो को छोड़ना पड़ रहा है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
शैलेश लोढ़ा- शो में शैलेश ने तारक मेहता का रोल अदा किया था. जेठालाल की ही तरह इनका किरदार भी बहुत पुराना रहा. किसी ने इन्हें रिप्लेस नहीं किया. पर 14 साल बाद जब इन्हें रिप्लेस करने की बात सामने आई तो ऑडियन्स का दिल टूट गया. हर कोई हैरान-परेशान रहा. अप्रैल 2022 में शैलेश ने आखिरी एपिसोड शूट किया था. इसके बाद इनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ले ली. जनवरी 2023 में रिपोर्ट्स आई थीं कि शैलेश की मेकर्स ने करीब 6 महीने की सैलेरी रोकी हुई है. इसे वापस लेने के लिए एक्टर ने मेकर्स पर दावा ठोका है. शो के मेकर असित कुमार मोदी के खिलाफ National Company Law Tribunal में कम्प्लेंट डाली है. शैलेश चाहते हैं कि उनका बकाया पैसा वापस कर दिया जाए.
नेहा मेहता- नेहा मेहता ने तारक मेहता की पत्नी अंजलि का रोल अदा किया था. पर साल 2020 में जब इन्होंने शो छोड़ा तो यही बात सामने आई थी कि इनकी सैलेरी समय से नहीं दी जा रही है. मेकर्स पर इन्होंने भी आरोप लगाया था कि इनके 6 महीने के पैसे उन्होंने रोके हुए हैं. साथ ही प्रोडक्शन हाउस से नेहा के कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस भी हुए थे, जिसकी वजह से शो से इन्होंने किनारा किया था.
गुरुचरण सिंह- शो में मिस्टर सोढ़ी का रोल अदा करने वाले गुरुचरण सिंह ने शो को कुछ सालों बाद ही अलविदा कह दिया था. बीच में खबर आई थी कि गुरुचरण के पिता की तबीयत ठीक नहीं इसलिए वह शो छोड़ रहे हैं, पर बाद में पता लगा था कि तीन महीने के पैसे मेकर्स ने इनके भी रोके हुए हैं. वैसे शो में इनकी एनर्जिटिक पर्सनैलिटी के कई लोग दीवाने थे. इनका पॉपुलर डायलॉग 'उसे तो मैं छड्डांगा नहीं' ऑडियन्स के बीच काफी पसंद किया जाता था. गुरुचरण ने साल 2020 में शो को अलविदा कहा.
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल- मिसेस सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर ने कुछ दिनों पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. साथ ही उनका कहना है कि उनके अकाउंट में केवल 80 हजार रुपये बचे हैं. उन्हें 6 महीने से सैलेरी नहीं मिली है. मेकर्स ने रोकी हुई है. घर में 6 लड़कियां हैं, जिनकी परवरिश वह खुद अकेले करती हैं. ऐसे में गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है. पर जेनिफर को भरोसा है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. हालांकि, एक्ट्रेस के सपोर्ट में अबतक कोई सामने नहीं आया है. वहीं, असित ने जेनिफर द्वारा लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.