'मिशन यूपी 2022' के लिए CM योगी का कार्यकर्ताओं को मंत्र- ध्यान रहे विरोधी हमसे ज्यादा तेज होंगे
Zee News
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को हमें दूर करना होगा. याद रखिये कोरोना काल में ये चेहरे कहीं नहीं दिखाई दिए. सभी अपने अपने स्तर पर सिर्फ भ्रम और नकारात्मकता पैदा कर रहे थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को लखनऊ मुख्यालय में संपन्न हुई. बैठक के समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये समान्य चुनाव नहीं था. इतने शांतिपूर्ण तरीके से ये चुनाव सम्पन्न हुए कि इसकी तारीफ जनमानस कर रहा है. पंचायत चुनाव में पार्टी संगठन की शक्ति दिखी मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक मजबूत संगठनात्मक क्षमता का परिचय दिया. लगभग 7 लाख ग्राम पंचायत सदस्य, 70 हजार से ज्यादा अन्य प्रतिनिधि और 3 हजार से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य चुने गए. इसमें कोई सिंबल नहीं था. यह एक धरोहर है. इसे साथ जोड़ना होगा, निरंतरता देनी होगी. ये चुनाव आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और विकसित पंचायत के विजन को पूरा करेंगे.More Related News