मिलिए सच्चे Corona Heroes से, जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं मानवता की सेवा
Zee News
पूरा देश इन कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है. वहीं इसी दौर में हमारे बीच में कई लोग हैं, जो अपने कामों से पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन रहे हैं.
मुंबई: कोरोना (Coronavirus) ने रिश्तों के ताने-बाने को ऐसा तोड़ा है, जिसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि घर के किसी सदस्य की कोरोना के कारण अस्पताल में मौत हो गई और घर के लोगों ने उसकी लाश लेने से इनकार कर दिया. ऐसे मे सवाल खड़ा होता है कि उस शव का अंतिम संस्कार कौन करेगा. क्या वह डेडबॉबाडी ऐसे ही पड़ी रहेगी. इसी कोरोना (Coronavirus) संकट में कई ऐसे हीरो (Corona Heroes) निकलकर भी सामने आए हैं. जिन्होंने परिवारों की ओर से ठुकराए गए परिजनों के शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया. महाराष्ट्र में पुणे के मंचर में रहने वाले पूर्व ग्राम प्रधान दत्ता गांजाले ऐसे ही एक हीरो हैं. वे ऐसे शवों का अंतिम संस्कार कर रहे है, जिन्हें उनके अपने ही छोड़ गए. अंतिम संस्कार करते वक्त दत्ता इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि जो जिस धर्म है, उसी के रीति रिवाजों के साथ क्रियाक्रम किया जाए.More Related News