मिताली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में 7,000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं
AajTak
भारत की कप्तान मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह महिला वनडे इंटरेनशल क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में इस आंकड़े को छुआ.
भारत की कप्तान मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह महिला वनडे इंटरेनशल क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान अपने 213वें मैच में इस आंकड़े को छुआ. इस मैच से पहले मिताली 7000 रन के आंकड़े से 26 रन पीछे थीं. मिताली हालांकि इस मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गईं. वह 45 रन बनाकर लौटीं. Magnificent Mithali! 🙌🙌#TeamIndia ODI skipper becomes the first woman cricketer to score 7⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs. 👏👏 What a performer she has been! 👍👍@M_Raj03 @Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/qDa6KZymlg 38 साल की मिताली के इस रिकॉर्ड से अन्य महिला क्रिकेटर काफी पीछे हैं. मिताली 6000 रन बनाने वाली भी पहली क्रिकेटर हैं. चार्लोट एडवर्ड्स वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड की इस पूर्व कप्तान ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क 4844 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.