मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने सड़क पर की महिला की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल
Zee News
पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने की वजह से सोमवार सुबह करीब करीब 11 बजे बाजार में रोका था और खुली जेल में भेजने के लिए उसे पुलिस जीप में बिठाने की कोशिश की थी.
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोविड-19 वबा को काबू में करने लिए लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी खरीदने बाजार आई एक महिला के मास्क नहीं पहनने पर मुबैयना तोर से कुछ पुलिस अफसरों ने सड़क पर उसकी पिटाई कर दी और बाल पकड़कर घसीटा. सागर में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, महिला अपनी बेटी के साथ बाहर निकली थी, मास्क नहीं पहना था बेटी ने भी मुंह पर सिर्फ स्कॉर्फ बांध रखा था। इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांधी चौक के पास उसे पकड़ लिया यह घटना सागर जिले के रहली कस्बे में सोमवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद पुलिस अफसर ने बताया कि इस महिला ने मुबैयना तोर से पहले एक महिला पुलिस अफसर पर हमला किया था.More Related News