
'मानो मैं घी के डिब्बे में जाकर बैठ गई हूं' सुष्मिता के रोल निभाने पर बोलीं ट्रांसजेंडर श्रीगौरी
AajTak
सुष्मिता सेन ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने अपकमिंग वेब सीरीज ताली का पोस्टर शेयर किया है. सुष्मिता पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी. वे सीरीज में श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. जो कि सोशल एक्टिविस्ट हैं, सेक्स वर्करों के लिए गौरी काम करती हैं.
सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ताली का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर की खासियत यह है कि सुष्मिता पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार को पर्दे पर साकार करने जा रही हैं. सुष्मिता श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. गौरी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं, सेक्स वर्करों के लिए गौरी काम करती हैं. इसके अलावा गौरी ने लगभग 500 से भी ज्यादा ट्रांसजेंडर्स को अपने साथ जोड़ा है.
सुष्मिता के रोल करने पर क्या बोलीं गौरी?
आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में गौरी कहती हैं, एक हिजड़े का किरदार विश्व सुंदरी कर रही है. यह पूरे ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए बहुत खुशी की बात है. मुझे लगता है कि सुष्मिता सेन इस किरदार के साथ पूरा जस्टिस करेंगी. अगर कोई एक्टर या बड़ा हीरो मेरा किरदार करता, तो शायद फनी लगता. वैसे भी आप किसी भी ट्रांसजेंडर से जाकर पूछो कि आप खुद को क्या समझते हो, तो वही यह कहेगा कि मैं औरत मानता हूं. ट्रांसजेंडर के ऊपर बायोपिक बनना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है, उस पर भी सुष्मिता मेरा रोल कर रही हैं, तो ऐसा लगता है कि मानों मैं घी के डब्बे में जाकर बैठ गई हूं.
क्या था गौरी का पहला रिएक्शन?
गौरी आगे कहती हैं, जब मुझसे साजिद नाडियाडवाला ने सवाल किया कि आपका बायोपिक कौन करेगा, आइडिया है. तो मुझे यही लगा था कि कोई साउथ का एक्टर या हीरो को कास्ट करेंगे. क्योंकि मेरी कद-काठी बिलकुल लड़कों की ही तरह है. जब उन्होंने सुष्मिता का नाम बताया, तो मैं हंस ही रही थी. रातभर मैं हंसती रही और जेहन व आंखों में बस सुष्मिता का चुनरी-चुनरी गाना आ रहा था. हालांकि पहले मुझे विश्वास नहीं हुआ कि सुष्मिता करेंगी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद यकीन हो गया था.
सुष्मिता संग पहली मुलाकात कैसी रही?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.