
'मानसिक संतुलन खोने वाला था', फिल्म गली गुलियां को लेकर क्यों बोले मनोज बाजपेयी?
AajTak
शुक्रवार, 28 अक्टूबर को गली गुलियां अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. अब आप जब चाहे ये फिल्म देख सकते हैं. गली गुलियां की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए एक्टर मनोज बाजपेयी ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करते वक्त वो अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार पर पहुंच गए थे.
मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां (Gali Guleiyan) आखिरकार रिलीज हो गई है. साल 2018 में मनोज ने गली गुलियां नाम की फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के प्रीमियर दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में हुए. कई दर्शकों और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को सराहा था. हालांकि भारत में इसे लिमिटेड रिलीज ही मिल पाई थी. अब सालों बाद ये फिल्म आखिरकार ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है.
मनोज खो रह थे मानसिक संतुलन
शुक्रवार, 28 अक्टूबर को गली गुलियां अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. अब आप जब चाहे ये फिल्म देख सकते हैं. गली गुलियां की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए एक्टर मनोज बाजपेयी ने बड़ा खुलासा किया. मनोज बाजपेयी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक इंस्टग्राम पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करते वक्त वो अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार पर पहुंच गए थे.
मनोज ने 'गली गुलियां' के दो पोस्टर्स शेयर किए. पोस्ट के कैप्शन में मनोज लिखते हैं, 'ये फिल्म आ चुकी है. इस रोल की तैयारी करने मैं अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार तक पहुंच गया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि मुझे शूटिंग बंद करनी पड़ी. गली गुलियां, मेरा अब तक का सबसे चैलेंजिंग और (एक्टर के तौर पर मेरे लिए) फायदेमंद रोल है. आखिरकार ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'ये फिल्म देश और दुनियाभर के तमाम फिल्म फेस्टिवल्स में घूमी. खूब वाहवाही लूटी. मगर मैं चाहता था कि ये फिल्म मेरे देश के लोगों तक भी पहुंचे. हालांकि ऐसा करने के लिए बहुत लड़ाइयां लड़नी पड़ी. अब उस मेहनत का फल मिला है. मैं बता नहीं सकता कि ये खबर आप सब के साथ शेयर करते हुए मैं कितना रोमांचित और उत्साहित हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सब इसे खूब प्यार देंगे.'
अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, 'इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में दीपेश जैन का योगदान अद्भुत रहा है. वो इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की कास्ट और क्रू को बधाई. इस मास्टरपीस में उन्होंने कमाल का काम किया है.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.