
माधुरी दीक्षित पर The Big Bang Theory में की गई भद्दी टिप्पणी, जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग?
AajTak
'द बिग बैंग थ्योरी' शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जया बच्चन का गुस्सा भड़क गया है. उन्होंने एक्टर को पागलखाने तक भेज देने की बात कह डाली है. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज बिग बैंग थ्योरी शो के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर भद्दी टिप्पणी की गई है.
हॉलीवुड के पॉपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' पर के एक सीन पर घमासान छिड़ गया है. इसके एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की बेहद ही भद्दी तुलना की गई है. इसे लेकर नेटफ्लिक्स को नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इस पूरे मामले पर जया बच्चन, उर्मिला मातोंडकर ने भी अपनी राय दी है. भद्दे कमेंट्स करने वाले एक्टर कुणाल नायर पर जया जमकर भड़की हैं, वहीं उन्हें पागलखाने भेजने की बात कह दी है.
जया ने सुनाई खरी-खरी
'द बिग बैंग थ्योरी' शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जया बच्चन का गुस्सा भड़क गया है. उन्होंने एक्टर को पागलखाने तक भेज देने की बात कह डाली है. TOI से बातचीत में उन्होंने बेहद गुस्से में जवाब दिया. जया ने कहा- क्या ये आदमी कुणल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है. उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए. ये सवाल तो उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उन्हें कैसा लगता है इस कमेंट पर.
उर्मिला को लगा शॉक
वहीं उर्मिला मातोंडकर को एक्टर के इस बेतुके कमेंट पर गहरा शॉक लगा है. एक्ट्रेस ने कहा- ये कैसा बेतुका कमेंट है. मुझे इस पूरे एपिसोड का कोई आईडिया नहीं है. तो मुझे कोई कमेंट नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर ये सच है तो सच में बहुत भड़काऊ है. ये उनकी चीप मेंटालिटी को दिखाता है. उन्हें ये सच में मजाकिया लगता है, हैरानी हो रही है.
क्या है द बिग बैंग थ्योरी का मामला

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.