
माधवन को ऑफर हुई थी फिल्म गजनी, बताई रिजेक्ट करने की वजह
AajTak
साल 2005 में साउथ डायरेक्टर AR Murugadoss ने फिल्म 'गजनी' को बनाया था. इसी फिल्म को बाद में आमिर खान ने साल 2008 में सेम नाम से बनाया. इस फिल्म में सूर्या ने जबरदस्त काम किया था और यह हिट भी हुई थी.
एक्टर आर माधवन अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले माधवन ने साउथ एक्टर सूर्या से इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बातचीत की थी. इस बातचीत में दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे की तारीफ की. साथ ही एक दूसरे के काम को भी सराहा. इसी बातचीत के दौरान माधवन ने खुलासा किया कि फेमस फिल्म 'गजनी' सूर्या से पहले उन्हें ऑफर हुई थी.
माधवन को ऑफर हुई थी गजनी
साल 2005 में साउथ डायरेक्टर AR Murugadoss ने फिल्म 'गजनी' को बनाया था. इसी फिल्म को बाद में आमिर खान ने साल 2008 में सेम नाम से बनाया. फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी पर आधारित थी, जो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का मरीज है और अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लोगों को मारता है. इस फिल्म में सूर्या ने जबरदस्त काम किया था और यह हिट भी हुई थी.
माधवन ने 'गजनी' को लेकर सूर्या से कहा, 'मुझे गजनी नाम की एक फिल्म ऑफर हुई थी. मुझे उसकी स्टोरी पसंद नहीं आई. तो मैंने Murugadoss सर से कहा मैं फिल्म के सेकंड हाफ से खुश नहीं हूं. और यह फिल्म अंत में आपके पास आई. मैंने देखा आपने क्या किया. तब मुझे लगा कि यह फिल्म सही इंसान के हाथों में गई है. गजनी हिट हुई और उसके खूब चर्चे हुए.'
मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका
सूर्या की मेहनत से मिली सीख

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.