माधवन की रॉकेट्री का Om से क्लैश, कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की जंग?
AajTak
रॉकेट्री का प्रमोशन तगड़ा हुआ है. वहीं ओम रिलीज हुई है ये कम ही लोग जान पाए होंगे. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई बज नहीं है. ओम एक्शन ड्रामा है, जो आज की जनरेशन को रैंबो फील दे सकती है. आदित्य की पिछली रिलीज मलंग ने अच्छा कलेक्शन किया था. ऐसे में उनकी इस फिल्म को कम आंकना भूल होगी.
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई हैं. ओम- द बैटल विदइन का रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट से क्लैश हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर ये जंग कौन जीतेगा इसका पता एक दिन बाद चल ही जाएगा. तब तक के लिए दोनों मूवीज को लेकर बने बज और उनके पहले दिन की कमाई को लेकर सामने आए अनुमान के बारे में जान लेते हैं.
दोनों फिल्मों में से किसका पलड़ा भारी?
ओम और रॉकेट्री दोनों की अलग अलग जोनर की फिल्में हैं. जहां माधवन की रॉकेट्री क्लास ऑडियंस के लिए वहीं आदित्य रॉय कपूर की ओम मासेस के लिए बनी है. माधवन की फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ये फिल्म जबसे बननी शुरू हुई थी तभी से चर्चा में है. इसके बाद जब माधवन के लुक पोस्टर्स सामने आए, तो फैंस और क्रेजी हो गए. माधवन फैंस के लिए ये मूवी इसलिए भी खास है क्योंकि इसे खुद एक्टर ने डायरेक्ट भी किया है.
बुआ या मासी, आलिया भट्ट के बेबी की क्या बनोगे? Uorfi Javed ने दिया जवाब
रॉकेट्री का दमदार प्रमोशन, पर ओम...
रॉकेट्री का प्रमोशन भी तगड़ा हुआ है. वहीं ओम रिलीज हुई है ये कम ही लोग जान पाए होंगे. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई बज नहीं है. ओम एक्शन ड्रामा है जो आज की जनरेशन को रैंबो फील दे सकती है. आदित्य की पिछली रिलीज मलंग ने अच्छा कलेक्शन किया था. ऐसे में उनकी इस फिल्म को कम आंकना भूल होगी. लेकिन दोनों मूवीज में से रॉकेट्री का पलड़ा ज्यादा भारी लगता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकेट्री 4-5 करोड़ और ओम 2-3 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.