
मां से किया वादा या एक्शन को भौकाली बनाने का इरादा... पुरानी फिल्मों से 'जवान' तक आते-आते इतनी बदल गई लोरी!
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' जनता को जमकर एंटरटेनमेंट का डोज दे रही है. इस एक्शन पैक फिल्म में, एक लोरी है जो जनता के इमोशंस खूब जगा रही है. बच्चों के लिए प्यार भरे लोरी गीत, कुछ समय से एक्शन फिल्मों में खूब नजर आ रहे हैं. क्या आपने ध्यान दिया है कि बच्चों की मासूमियत से जुड़ी लोरी, एक्शन फिल्मों में क्या कर रही है?
शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'जवान' थिएटर्स में जमकर माहौल जमा रही है. फिल्म की जिस एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है शाहरुख का ताबड़तोड़ एक्शन और उनका एक नया भौकाली अवतार. 'जवान' में की कहानी में एक के बाद एक लगातार ऐसे मोमेंट्स की भरमार है, जो पर्दाफाड़ एंटरटेनमेंट के लिए थिएटर पहुंची जनता को जमकर मजेदार मोमेंट्स दे रहे हैं.
'जवान' देखकर लौट रही जनता एक तरफ तो शाहरुख के धुआंधार एक्शन से बहुत इम्प्रेस हैं. लेकिन दूसरी तरफ फिल्म का एक इमोशनल मोमेंट जनता को बहुत अपील कर रहा है. इस मोमेंट की खूबसूरती पर बात करने से पहले एक वार्निंग- आगे आपको 'जवान' की कहानी से कुछ तगड़े स्पॉइलर मिल सकते हैं...
'जवान' का जन्माष्टमी कनेक्शन और लोरी 'जवान' में शाहरुख का डबल रोल है, ये बात अब लगभग सबको पता चल चुकी है. इनके बूढ़े किरदार का नाम विक्रम राठौर है और यंग वाले का नाम है आजाद. आजाद की कहानी में काफी ट्रेजेडी है. उसके पिता को ड्रग डीलर काली (विजय सेतुपति) ने आर्मी ऑफिसर विक्रम राठौर को अधमरी हालत में मरने के लिए छोड़ दिया है और उसका नाम खराब करने के लिए भ्रष्टाचार के केस में फंसा दिया है.
इस सिचुएशन में फंसी विक्रम की पत्नी ऐश्वर्या, दो भ्रष्ट पुलिसवालों की हत्या कर देती है. इन हत्याओं के लिए उसे फांसी की सजा होती है. लेकिन फांसी होने से पहले पता चलता है कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट है. ऐश्वर्या की फांसी तबतक के लिए टल चुकी है, जबतक उसका बच्चा पांच साल का नहीं हो जाता. आजाद महिला जेल में ही जन्म लेता है और उसके 5 साल का होने के बाद, ऐश्वर्या को फांसी भी हो जाती है. इसके बाद आजाद को जेल की वार्डन कावेरी (रिद्धि डोगरा) पालती है.
'जवान' में इस पूरे इमोशनल हिस्से को जिस गाने से हाईलाइट किया गया है, वो एक लोरी है. फिल्म में दीपिका ये लोरी गाती दिखती हैं, जिसका टाइटल फिल्म के एल्बम में 'आरारारी रारो' है. ये लोरी थिएटर्स में बहुत लोगों को इमोशनल भी कर रही है. इस लोरी में दीपिका अपने बेटे आजाद को 'कान्हा' बुलाती हैं.
'जन्माष्टमी' पर रिलीज हुई 'जवान' की कहानी में ये पूरी सिचुएशन, भगवान कृष्ण के बचपन की कहानी से बहुत मिलती है. जब उनका जन्म हुआ था तो उनकी माता देवकी और पिता वसुदेव, कंस के कारावास में थे. और जन्म के बाद उन्हें मां यशोदा ने पाला था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.