
मां-बाप से उलझा हुआ है आमिर की बेटी आयरा खान का रिश्ता, बोलीं- पापा से बात करना...
AajTak
आयरा खान कहती हैं कि उनके पेरेंट्स ने हमेशा उनका साथ दिया है. लेकिन फिर भी वो अपनी फीलिंग्स और बात को उनके सामने रखने में हिचकिचाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पिता आमिर खान से बात करने के बजाए मां रीना दत्ता से बात करना उनके लिए ज्यादा आसान है.
आमिर की बेटी आयरा खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स संग रिश्ते पर बात की है. आयरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अपनी मेंटल हेल्थ के साथ वो काफी स्ट्रगल कर चुकी हैं. जिंदगी में आए मुश्किल वक्त में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ रिश्ते को कैसे बनाया ये उन्होंने बताया है.
पेरेंट्स संग कैसा है आयरा का रिश्ता?
आयरा खान कहती हैं कि उनके पेरेंट्स ने हमेशा उनका साथ दिया है. लेकिन फिर भी वो अपनी फीलिंग्स और बात को उनके सामने रखने में हिचकिचाती हैं. अपनी जर्नी के शुरुआती समय में उन्हें कुछ रोड़ों का सामना भी करना पड़ा था. आयरा के पिता आमिर खान ने कहा था कि वो अपने काम के चलते परिवार और बच्चों को ज्यादा वक्त नहीं दे पाए हैं, इसे लेकर उन्हें पछतावा भी है. ऐसे में आयरा से पूछा गया कि क्या बचपन में पिता के उनके साथ ना होने से उनके रिश्ते पर असर पड़ा है.
इंडिया टुडे से बातचीत में आयरा ने कहा, 'मेरे दोनों ही पेरेंट्स के साथ मेरा रिश्ता एक ऐसी चीज है, जिसपर मैं एक्टिवली काम किया है. क्योंकि आपके पेरेंट्स के साथ आपका सबसे रिश्ता जिंदगी का सबसे इंटेंस रिश्ता होता है.' इसके बाद आयरा ने कहा कि एक इंसान का रिश्ता उसके पेरेंट्स के साथ सबसे उलझा हुआ होता है, क्योंकि आप उनकी कही बात की सबसे ज्यादा कद्र करते हैं. तो इस रिश्ते में एफर्ट भी ज्यादा लगेंगे. और यही आपको सबसे खुशी भी करेगा.
'मां से बात करना है आसान'
आयरा ने ये भी कहा कि क्योंकि वो अपनी मेंटल हेल्थ के साथ स्ट्रगल कर रही थीं, इसकी वजह से उन्हें जबरदस्ती अपने माता-पिता संग रिश्ते पर काम करना पड़ा. वो बोलीं, 'मुझे लगता है कि अब मां से बात करना मेरे लिए पिता से बात करने से आसान है. लेकिन मैं दोनों से खुलकर बात करती हूं. मेरे दिमाग में हमेशा ये चीज रहती है कि मेरे पिता हमेशा बिजी हैं, जबकि उन्होंने मुझसे हमेशा कहा है कि अगर तुम्हें मेरी जरूरत है तो मुझे कॉल कर लो. लेकिन खुलकर बात करने को लेकर मैं दोनों के करीब हूं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.