![मां नहीं बनना चाहती नेहा भसीन, बोलीं 'कभी नहीं चाहा कि मेरे अपने बच्चे हों'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/neha_bhasin-sixteen_nine.jpg)
मां नहीं बनना चाहती नेहा भसीन, बोलीं 'कभी नहीं चाहा कि मेरे अपने बच्चे हों'
AajTak
सिंगर नेहा भसीन ने पिछले हफ्ते ही अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. लाइफ में आगे के प्लान्स बताते हुए नेहा ने मां बनने के बारे में बात की. उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस ओटीटी से वापस आने के बाद उनकी लाइफ में काफी नेगेटिविटी आ गई थी. लेकिन अब वो इस सब से बाहर आ चुकी हैं और आगे के लिए एक्साइटेड हैं.
'धुनकी' और 'जग घूमेया' जैसे कई बेहतरीन गाने गा चुकीं सिंगर नेहा भसीन आने वाले समय के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. बीते दिनों अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाली नेहा, 'बिग बॉस ओटीटी' और 'बिग बॉस 15' में हिस्सा ले चुकी हैं. इसमें से बिग बॉस ओटीटी में उनका सफ़र काफी विवादित रहा था.
नेहा ने अब बताया है कि शो से वापिस आने के बाद उन्हें वापिस सही एनर्जी लाने में आने में वक़्त लगा. लेकिन अब वो अच्छे स्पेस में हैं और आने वाले समय में अपने सपने पूरा करने पर ध्यान देना चाहती हैं. एक ताजा बातचीत में नेहा ने ये भी बताया कि मां बनने को लेकर वो क्या सोचती हैं. जहां प्रोफेशनल लेवल पर नेहा ने अपने लिए कई टारगेट तय किए हैं, वहीं पर्सनल जिंदगी में भी उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा है जो पढ़कर आप सरप्राइज हो जाएंगे.
मां नहीं बनना चाहतीं नेहा भसीन हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए नेहा ने कहा, 'मैं इस जीवन में तो मां नहीं बनने वाली.' इसके पीछे की वजह बताते हुए नेहा कहती हैं, 'मैं एक अनाथालय खोलना चाहती हूं, जहां मैं कम से कम 10-12 बच्चों को पालूं, उन्हें शिक्षा दूं, प्यार दूं और वो जीवन दूं जो उन्हें मिलना चाहिए.' नेहा ने आगे बताया कि बचपन से ही उनका झुकाव एडॉप्शन की तरफ था लेकिन अब वो इससे भी बेहतर सोच रही हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी कोई ऐसा सपना या मातृत्व की तरफ झुकाव नहीं रहा कि मुझे अपने बच्चे चाहिए. लेकिन मुझे हमेशा से अनाथ बच्चों के लिए बहुत फील होता था. बचपन से ही, मैं क्लियर थी कि मुझे गॉड लेना है. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ एक बच्चे को गोद लेने की बजाय, क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? अगले दो-तीन सालों में मैं इसकी तरफ काम शुरू कर दूंगी.'
बिग बॉस से लौटने के बाद आई मुश्किल 2021 में नेहा ने टीवी के बहुत चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का हिस्सा रहीं. इसके बाद वो बिग बॉस 15 में भी आयीं और दोनों बार उनके नाम से काफी विवाद जुड़े. अपने बिग बॉस दौर के बाद वाले समय के बारे में नेहा ने कहा, 'पिछले साल जब मैं शो से बाहर आई, मुझे लगा कि अपने सबसे लो दौर में हूं. आज मैं सभी नेगेटिव चीजों से पूरी तरह बाहर आ गई हूं. 20 साल की नेहा को, 40 साल की नेहा पर गर्व होगा.'
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...