'मां जब चाहे थप्पड़ लगा सकती हैं', 57 साल के सलमान खान ने क्यों दिया ऐसा बयान?
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपना 57वां बर्थडे मनाया है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपने बर्थडे पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ शानदार पार्टी की. अब सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो भले 57 साल के हो गए हैं, लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ आज भी वैसे ही हैं जैसे बचपन से रहे.
बॉलीवुड के 'दबंग' खान यानी सलमान अब 57 साल के हो चुके हैं. 27 दिसंबर को सलमान ने हर बार की तरह अपना बर्थडे बड़े जोरदार तरीके से सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे को खास बनाने इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स पहुंचे थे और शाहरुख खान ने शाम को खास बनाते हुए, बर्थडे पार्टी में पहुंचकर सलमान को गले लगाया था.
उम्र सलमान के सामने बस एक नंबर लगती है और आज भी उनका स्वैग पहले जैसा ही दमदार है. इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सलमान का इंडस्ट्री में भले एक खास भौकाल हो, लेकिन अपने दोस्तों और परिवार के लिए वो आज भी वैसे ही हैं जैसे बचपन से रहे हैं. उनके दोस्त आज भी उनसे उसी तरह बात करते हैं जैसे हमेशा से किया करते थे. सुपरस्टार सलमान ने खुद एक नए इंटरव्यू में बताया है कि अभी भी परिवार का उनके साथ बर्ताव पहले जैसा ही है.
आज भी है बचपन के दोस्तों का साथ पिंकविला के साथ एक नई बातचीत में सलमान ने बताया कि उनके सभी दोस्त आज भी वही हैं, जो बचपन से उनके साथ हैं. सलमान ने कहा कि उनके ये दोस्त 40-45 सालों से उनके साथ हैं और इसीलिए उन्हें आज भी उसी तरह बात करने का हक है, जैसे वो बचपन में किया करते थे. सलमान ने बताया कि उनके भाई-बहन भी ऐसा ही कर सकते हैं और करते रहे हैं.
मम्मी-पापा को है पिटाई का हक कई मौकों पर सलमान के पिता, सलीम खान की बातों से ये इशारा मिलता रहा है कि वो अपने बड़े बेटे को उसी तरह ट्रीट करते हैं, जैसे हमेशा से करते आए हैं. नई बातचीत में सलमान ने कहा कि उनके पिता को आज भी ये पूरा हक है कि वो जब चाहे उनकी पिटाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं, तीन दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड के लीडिंग हीरो बने हुए सलमान ने कहा कि उनकी मां आज भी जब चाहे उन्हें थप्पड़ लगा सकती हैं.
सलमान ने इस बातचीत में ये भी कहा कि करियर में 7-8 साल बीत जाने के बाद उन्हें ये एहसास हुआ था कि हां अब वो पहचान बना चुके हैं, लेकिन अभी आगे के लिए उन्हें बहुत मेहनत करने की जरूरत है. सलमान ने कहा कि उन्हें स्टारडम हमेशा मिला है लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि वो ऐसे परिवार और देश में पैदा हुए हैं.
सलमान की फिल्मों के बारे में बात करें तो जल्द ही वो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म कही जा रही 'पठान' में एक महत्वपूर्ण कैमियो करते नजर आएंगे. इसके बाद ईद 2023 पर उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी और दिवाली पर वो 'टाइगर 3' लेकर आएंगे. सलमान फैन्स के लिए अगला साल बहुत एक्साइटिंग होने वाला है क्योंकि उनके फेवरेट स्टार साल के दो बड़े त्योहारों पर दो बड़ी फिल्मों के साथ आ रहे हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.