मां को सुनाई मरे हुए पिता की आवाज, बेटे का तोहफा देख फूटकर रोई...
AajTak
मिसोरी के सेंट लुइस के एक शख्स ने इस साल क्रिसमस पर अपनी मां को जो तोहफा दिया वह दिल छू लेने वाला था. उसने उन्हें अपने मर चुके पिता की आवाज वाला एक कार्ड दिया जिसे खोलते ही वह भावुक होकर फूटकर रो पड़ीं.
हाल में क्रिसमस का त्योहार बीता है. बाहर देशों में लोग इस त्योहार पर एक दूसरे को प्यारे तोहफे देकर बधाई देते हैं. इसी तरह मिसौरी के एक युवक ने जब अपनी मां को क्रिसमस गिफ्ट दिया. वह जितना हैरान करने वाला था उतना ही भावुक कर देने वाला.
मां को लाकर दे दिया पिता का एक हिस्सा
Philip Willett नाम के 27 साल के इस शख्स के पिता की साल 2022 में कैंसर से मौत हो गई थी. उनकी मां इस दुख से उबर नहीं पाई थी. ऐसे में उसने जो तोहफा उन्हें दिया वह कुछ ऐसा था जैसे उन्होंने पिता का एक हिस्सा मां को लाकर दे दिया हो. ये सिर्फ एक क्रिसमस कार्ड था लेकिन दिल छू लेने वाला वायस कार्ड. इसमें फिलिप के पिता की आवाज में उसकी मां के लिए मैसेज था जिसे सुनते ही वह भावुक होकर रो पड़ीं.
'मैं तुम्हारी प्रार्थनाएं सुनता हूं'
कार्ड में फिलीप की मां ट्रिश और पिता जॉन की तस्वीर थी. इसे खोलते ही आवाज आई- 'हाय हनी, आई लव यू. मैं तुम्हारी प्रार्थनाएं सुनता हूं और तुम्हें बताना चाहता हूं कि तुम हमारे बच्चों के लिए सबसे अच्छी मां हो.' इसे सुनते ही ट्रिश फूटकर रो पड़ी.
पिता को करना था डिजिटली पुनर्जीवित
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.