
मां करीना कपूर खान का हाथ पकड़कर चलना सीख रहे जेह, वीडियो देख फैन्स बोले- माशाअल्लाह
AajTak
करीना कपूर खान शूट के लिए छोटे नवाब जेह को साथ लेकर घर से रवाना हुईं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि एक साल के जेह अब चलना सीख चुके हैं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब जेह काफी क्यूट हैं. छोटी-सी उम्र में यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड बन चुके हैं. छोटे नवाब पैपराजी के कैमरे में अक्सर ही कैद होते नजर आते हैं. लोगों के लिए यह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए हैं. बड़े भाई तैमूर भी पहले कुछ इसी तरह पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ करते थे. जिस तरह तैमूर की फैन फॉलोइंग है. उसी तरह जेह की भी नजर आती है.
चलना सीखे जेह, वीडियो वायरल गुरुवार को करीना कपूर खान शूट के लिए छोटे नवाब जेह को साथ लेकर घर से रवाना हुईं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि एक साल के जेह अब चलना सीख चुके हैं. मां करीना कपूर खान का हाथ पकड़कर वह घर से गाड़ी तक खुद चलकर आए. जेह के चलने का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उनकी क्यूटनेस पर वह फिदा हो रहे हैं.
पैपराजी ने जो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, उसमें जेह, ब्लू जंप सूट पहने और मैचिंग क्रॉक्स पहने मैं करीना कपूर खान का हाथ पकड़कर चलते दिखाई दिए. वहीं, करीना कपूर ने भी ब्लू आउटफिट ही पहना था. दोनों मां-बेटे के मैचिंग लुक को देखर फैन्स खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक फैन ने जेह की क्यूटनेस पर कॉमेंट किया, "माशाअल्लाह". एक और फैन ने लिखा, "कितना क्यूट है बेबो का छोटा बेटा."
समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा
कुछ दिनों पहले जेह का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी छोटी सी टॉय कार ड्राइव करते नजर आए थे. अपने अपार्टमेंट के कॉम्प्लेक्स के अंदर ही जेह यह गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. इनके साथ मां करीना कपूर खान और बड़े भाई तैमूर भी नजर आए थे. पैपराजी को तैमूर कहते दिखाई दिए, "बंध कर दादा कैमरा, बंद करिए उसको."

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.