महीने का 50 लाख कमाते हैं एल्विश, यूट्यूबर ने माना- 'किया सांप-छिपकली का इस्तेमाल'
AajTak
एल्विश की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद एक कोर्ट ने जमानत दे दी थी. पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और 8 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. अब इस चार्जशीट से और डिटेल्स सामने आई हैं.
मनी लॉन्ड्री केस में फंसे यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव ने अपने बयानों में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मार्च में नोएडा पुलिस ने एल्विश को ड्रग पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के एक मामले में अरेस्ट किया था. ये पार्टी भी कथित रूप से एल्विश ने ही होस्ट की थी.
अरेस्ट के पांच दिन बाद एक कोर्ट ने एल्विश को जमानत दे दी थी. पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और 8 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. अब इस चार्जशीट से और डिटेल्स सामने आई हैं.
महीने में 50 लाख रुपये की कमाई अपनी कमाई के स्रोत के बारे में बताते हुए एल्विश ने कहा, 'मैं वीडियो बनाकर युट्यूब पर डालता हूं और अगर कहीं प्रोग्राम है तो उसमें जाता हूं और वीडियो बनाकर डालता हूं' एल्विश ने बताया कि यूट्यूब से उसे 35-40 लाख रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा उसने 'सिस्टम' जॉइन किया है. उस सिस्टम से भी 8-10 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.
'सिर्फ शूट के लिए मंगाए सांप, नहीं किया नशा' चार्जशीट में एल्विश ने कबूला है कि उसने अलग अलग प्रजाति के सांपों के साथ वीडियो शूट किए थे. हालांकि उसने अपने ऊपर लगे बाकी सभी आरोप नकार दिए. एल्विश ने दावा किया कि सांपों और छिपकली का इस्तेमाल केवल शूट के लिए किया गया था, नशे के लिए नहीं.
पुलिस को दिए बयान में एल्विश ने कहा, उन्हें पता था कि ये करना भी गलत है मगर फिर भी उन्होंने ये किया. उसने दावा किया है कि वो राहुल या किसी और सपेरें को नहीं जानता.
पार्टी में सांप मंगाने के आरोप से इनकार करते हुए एल्विश ने कहा कि वो रेव पार्टियों में गया है लेकिन इन पार्टियों में आई लड़कियों के पहचान के बारे में उसने कुछ नहीं बताया. उसने बताया, 'पार्टी का खर्च कभी मैं देता था या कभी मेरे दोस्त देते थे. पार्टी के बाद संपेरे खाते पीते थे.' एल्विश ने कहा कि वो एक-दो बार ही नोएडा आया है. उसने कहा कि वो विदेश भी गया है और सांपों से उसे डर नहीं लगता.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.