महिलाओं को लेकर तालिबान का U-Turn, हुकूमत में शामिल होने की गुज़ारिश, आम माफी का ऐलान
Zee News
स्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के एनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि तालिबान नहीं चाहता है कि उनकी हुकूमत में महिलाएं पीड़ित हों.
काबुल: पूरे अफ़ग़निस्तान में कब्ज़ा करने के बाद अब अपनी हुकूमत के लिए तालिबान ने एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है. तालिबान ने ऑफिशियल बयान जारी कर अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में सभी लोगों को 'आम माफी' देने ऐलान किया है. वहीं, तालिबान ने महिलाओं से हुकूमत में शामिल होने की गुज़ारिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के इनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि तालिबान नहीं चाहता है कि उनकी हुकूमत में महिलाएं पीड़ित हों. वहीं, तालिबान की तरफ से भी बयान जारी करके कहा गया है कि नई हुकूमत में महिलाओं को शामिल किया जाएगा.More Related News