महाराष्ट्र में कोरोना के कहर से मजदूरों का पलायन तेज
Zee News
कोरोना ने देशभर में एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में वायरस ने सबसे भयानक कहर बरपाया है, जिसका खासा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ता दिख रहा है.
मुंबई: देशभर में कोरोना का कहर लगातार लोगों को खौफ के साए में जीने के लिए मजबूर कर रहा है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन के डर से प्रवासी पलायन को मजबूर हो गए हैं. मुंबई-दिल्ली से बड़ी संख्या में मजदूर घर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र में रेलवे और बस स्टेशनों के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है. मुंबई से मजदूरों का पलायन जारी हैं. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन पर पिछले कई दिनो से हजारो देश के अलग-अलग हिस्सो में जाने के लिए मजदूर पहुंच रहे हैं. मजदूरों के पलायन पर राज्य के श्रम मंत्री अपील कर रहे हैं कि वो राज्य छोड़कर ना जाए अघाड़ी सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी.More Related News