महाराष्ट्र के Amravati जिले में फूटा कोरोना बम, गांवों में आ रहे हैं 83 फीसदी मामले
Zee News
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस (Amravati in Amravati)की दूसरी लहर का बम फूटा है और यहां 83 प्रतिशत मामले गांवों से सामने आ रहे हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के मामलों में कमी आई है, लेकिन अब कोविड-19 के मामले गांवों तक पहुंचने लगे हैं और तेजी से बढ़ रहे संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. दूसरी लहर में अमरावती जिले (Amravati) के गांवों में कोरोना का बम फूटा है और यहां 83 प्रतिशत मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण अमरावती जिले (Amravati) में तेजी से फैल रहा है और यह 70 प्रतिशत गांवों में पहुंच चुका है. जिला प्रशासन की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, अमरावती जिले में कुल 1561 गांव हैं, जिनमें से 1284 गांवों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है और 277 गांव ही ऐसे बचे हैं, जहां वायरस नहीं पहुंचा है.More Related News