महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख फिर मुश्किल में, ED ने की छापेमारी
Zee News
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नागपुर व मुंबई के उनके ठिकानों पर तलाशी ली और छापेमारी की.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नागपुर व मुंबई के उनके ठिकानों पर तलाशी ली और छापेमारी की. अफसरों के मुताबिक धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए और देशमुख के नागपुर में स्थित आवास पर भी छापे मारे गए. Maharashtra: Enforcement Directorate (ED) raids former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh's residence in Nagpur, in connection with an alleged money laundering case. दो टीमें ले रही हैं तलाशी पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए 100 करोड़ की वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरी बार देशमुख के घर पर छापा मारा है. ED की दो टीमें देशमुख के शिवाजीनगर स्थित घर में तलाशी ले रही हैं. इससे पहले ED उनके घर पर 25 मई को छापेमारी कर चुकी है. ED से पहले CBI ने भी उनके 12 ठिकानों पर छापे मारे थे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?