'महाराज' शूट के बाद फिर से जयदीप को बनानी पड़ी बॉडी, 1 सीन के लिए लगाने पड़े 3 महीने
AajTak
नेगेटिव किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत का काम बहुत पसंद आया. क्रिटिक्स ने फिल्म की तो खूब आलोचना की, लेकिन जयदीप के काम की तारीफ की गई. लेकिन क्या आपको पता है कि इस किरदार के लिए ऑरिजिनल चॉइस जयदीप अहलावत नहीं थे?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत तारीफ तो नहीं मिली, लेकिन नेगेटिव किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत का काम बहुत पसंद आया. क्रिटिक्स ने फिल्म की तो खूब आलोचना की, लेकिन जयदीप के काम की तारीफ की गई.
मगर क्या आपको पता है कि इस किरदार के लिए ऑरिजिनल चॉइस जयदीप अहलावत नहीं थे? 'महाराज' के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने अब ये खुलासा किया है. इससे भी मजेदार बात ये है कि इस किरदार के लिए पहली चॉइस दिवंगत एक्टर इरफान खान थे.
'उनके अलावा कोई नहीं कर सकता था ये रोल' हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रेस कांफ्रेंस में सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी टीम को लगा था कि 'महाराज' के विलेन का रोल इरफान खान के अलावा कोई और कर ही नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'और कोई था ही नहीं जो इस रोल को निभा सके.'
हालांकि, 2020 में इरफान खान के निधन के बाद, वक्त के साथ उन्हें ये एहसास हुआ कि जयदीप अहलावत भी इस किरदार को निभा सकते हैं. सिद्धार्थ ने कहा, 'मैं जयदीप सर को कहता रहा कि पूरे यूनिवर्स में एक ही एक्टर है जो इस किरदार को निभा सकता है, और ये एक्टर वो ही हैं. हमें उन्हें ये यकीन दिलाने में वक्त लगा, उनपर बहुत प्रेशर था. उन्हें हर फिल्म के लिए जो प्यार मिलता है, उसपर उनका पूरा हक बनता है.'
जयदीप को री-शूट में लगे 3 महीने सिद्धार्थ ने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि जयदीप का इंट्रोडक्शन सीन दोबारा से शूट किए जाने की जरूरत है. शूट खत्म हुए 5 महीने से ज्यादा हो चुके थे और जयदीप का वजन बढ़ गया था. सिद्धार्थ ने बताया, 'मैंने उन्हें कहा, जयदीप सर टेंशन मत लीजिए, मैंने देखा है बहुत सी चीजें VFX में हो जाती हैं, उसमें ऐब्स डाल देंगे, हो जाएगा.'
लेकिन जयदीप ने इससे इनकार किया और कहा 'भाई मैंने वैसी बॉडी बनाने में साढ़े पांच महीने लगाए हैं. मैं अपना पहला ही सीन फेक बॉडी से शुरू नहीं कर सकता. मुझे तीन महीने दीजिए.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.