महामारी के काल में बढ़ी परिवारों की बचत, जीडीपी में भी बढ़ी हिस्सेदरी
Zee News
बीते साल में महामारी के दौरान परिवारों की बचत में बढ़ोत्तरी हुई. यह बचत बढ़कर जीडीपी का 22.5 प्रतिशत रही.
नई दिल्ली: पिछले साल 'लॉकडाउन' के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हुए. इस दौरान शायद ही कोई चीज अच्छी हुई, लेकिन इस अवधि में परिवार की बचत जरूर बढ़ी. एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार की बचत साल 2020 में बढ़कर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की 22.5 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व साल 2019 में यह 19.8 प्रतिशत रही थी.More Related News