'महाभारत' फेम पुनीत इस्सर के साथ हुई धोखाधड़ी! ईमेल हैक करने वाला गिरफ्तार
AajTak
आए दिन स्टार्स संग धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते रहते हैं. इस बार पुनीत इस्सर फ्रॉड का शिकार बने. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण मुंबई इलाके में एक्टर का शो आयोजित किया गया था. आरोपी ने पहले पुनीत इस्सर का ईमेल हैक किया. इसके बाद 13 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की.
टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक शख्स ने एक्टर का ईमेल अकाउंट हैक करके 13.76 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चलिये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या.
क्या है मामला?
अभिनेता पुनीत इस्सर का ईमेल आईडी हैक करके, उनकी थिएटर की बुकिंग कैंसिल कर बुकिंग के 13 लाख 76 हजार रुपए खुद के अकाउंट में जमा करने का मेल भेजने वाले व्यक्ति को ओशिवारा पुलिस के साइबर सेल ने किया गिरफ्तार कर लिया है.
पुनीत इस्सर ने अपने हिंदी नाटक जय श्री राम के लिए एनसीपीए थिएटर बुक किया था. इसके लिए उन्हें 13,76,400 रुपये अदा किये गये थे. पुनीत को यह नाटक 14 और 15 जनवरी 2023 के दिन करना था. उन्होंने इसके लिए अपने थिएटर प्रोडक्शन कंपनी के मेल आईडी से बुक किया था.
22 नवंबर को एनसीपीए को जब मेल करने के लिए पुनीत इस्सर ने अपना मेल आईडी खोलने की कोशिश की, तो मेल आईडी नहीं खुला उन्होंने फॉरगेट पासवर्ड भी किया, लेकिन उससे भी मेल आईडी नहीं खुला, जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनका मेल आईडी हैक गया है. इसके बाद एक्टर बिना देरी किये पुलिस स्टेशन पहुंच गये.
पुलिस को जब पुनीत ने सारी हकीकत बताई, तो पुलिस ने सबसे पहले थिएटर मैनेजमेंट से संपर्क किया. उन्हें सारी हकीकत बताई. तब थिएटर मैनेजमेंट ने पुलिस को बताया कि पुनीत ने थिएटर बुकिंग के लिए जो रकम दी थी. वह बुकिंग कैंसिल कर के रकम वापस अकाउंट नंबर में जमा करने की दरख्वास्त थियेटर मैनेजमेंट से की है. तभी पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट से ऐसा कोई लेन-देन ना करने की सलाह दी, जिसकी वजह से पुनीत के 13,76,400 रुपये उस फ्रॉड क्या अकाउंट में जाते-जाते बच गए.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.