![महादेव शो के बाद मोहित को ऑफर हुई लव स्टोरी, बताया कैसे करते हैं किरदार पर काम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/img_6160-sixteen_nine.jpg)
महादेव शो के बाद मोहित को ऑफर हुई लव स्टोरी, बताया कैसे करते हैं किरदार पर काम
AajTak
मोहित बताते हैं कि जब कोई एक्टर सालों तक एक ही रोल निभाता है, तो उसमें फंस जाता है. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने सालों तक देवों के महादेव शो में भगवान शिव का रोल निभाया. इस शो ने मुझे पहचान दी. मुझे अच्छा लगता है कि जब भी गांव वगैरह में जाता हूं, तो लोग मुझे भगवान की तरह देखते हैं.
एजेंडा आजतक 2023 के दूसरे दिन टेलीविजन-बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना ने दस्तक दी. इवेंट में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. एक्टर का कहना है कि टीवी पर उन्हें देवों के देव महादेव में भगवान शिव का रोल निभाकर पहचान मिली. आज वो दिन भी आ गया है, जब वो बड़े पर्दे पर और ओटीटी पर भी अच्छा काम कर रहे हैं.
पसंद आएगी द फ्रीलांसर 15 दिसंबर को मोहित रैना की सीरीज द फ्रीलांसर का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने जा रहा है. सीरीज पर बात करते हुए उन्होंने कहा- सीरीज की कहानी 'ए टिकट टू सीरिया' नामक किताब पर आधारित है. सीरीज की शूटिंग सीरिया में मुमकिन नहीं थी. इसलिए हमने इसे मोरक्को में शूट किया. शूटिंग के दौरान थोड़ी-बहुत भाषा को समझने में दिक्कत हुई, लेकिन वो भी ऐप के जरिए आसानी से समझा जा सकता था. सीरीज का नाम फ्रीलांसर होगा. ये डायरेक्टर और टीम ने डिसाइड किया था. उन्होंने कहा कि आप लोग सीरीज देखें. गारंटी है कि ये पसंद आएगी.
देवों के देव महादेव से मिली पहचान मोहित बताते हैं कि जब कोई एक्टर सालों तक एक ही रोल निभाता है, तो उसमें फंस जाता है. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने सालों तक देवों के महादेव शो में भगवान शिव का रोल निभाया. इस शो ने मुझे पहचान दी. मुझे अच्छा लगता है कि जब भी गांव वगैरह में जाता हूं, तो लोग मुझे भगवान की तरह देखते हैं. मुझे उसमें कोई शर्म नहीं है. पर हां इस शो के बाद मुझे एक लव स्टोरी जरूर मिली थी, तो मैंने सोचा कि मैं ये कैसे कर सकता हूं और फिर मैंने उस रोल के लिए मना कर दिया.
मोहित कहते हैं कि सोशल मीडिया के दौर में हर इंसान की एक पहचान है. आज कई टीवी चैनल्स हैं. ओटीटी है, जिससे एक्टर्स को काम करने का मौका मिल रहा है. मेरा शो खत्म हुए 12-13 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी मुझे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.
एक्टर नहीं आर्मी ऑफसर बनना चाहते थे मोहित बताते हैं कि मैं कश्मीर से हूं. जिस वक्त कारगिल युद्ध हुआ मैं एनडीए की तैयारी कर रहा था. पर मैं आर्मी जॉइन नहीं कर पाया. मेरी कमजोरी यूनिफॉर्म है. मैं जिस भी किरदार में यूनिफॉर्म देखता हूं. तुरंत रोल के लिए हां कह देता हूं. उरी फिल्म के लिए भी मैंने इसलिए हां कहा था.
शादी के बाद बदली लाइफ जब मोहित से पूछा गया कि शादी और बच्चा होने के बाद कितनी लाइफ बदली है, तो वो कहते हैं- मुझे घर आने का मोटिव मिल गया है. मैं जब घर आता हूं, तो बेटी का चेहरा देखता हूं. पार्टनर से हर बात शेयर करता हूं. कोई है जो मेरी बातें समझता है. लाइफ पहले से बेहतर हो गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...