महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करने को तैयार हो रही प्रयागनगरी, जानें स्पेशल इंतजाम
Zee News
36 चौराहों को महाकुंभ के लिए सजाया जाएगा. शहर की दीवारों पर कुंभ मेला के इतिहास और महत्व को दर्शाती कलाकृतियां बनाई जाएंगी.
प्रयागराज. देश में महाकुंभ का आयोजन चार जगहों पर होता रहा है. ये जगह हैं प्रयाग, हरिद्वार और नासिक और उज्जैन. साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसकी बड़े स्तर पर तैयारी जारी है. महाकुंभ मेला-2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सोमवार को प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.