महंगा कप्तान, शानदार कोच के बाद भी क्यों हुई भारत की हार? 3 प्वाइंट्स से समझिए
Zee News
भारत की टीम संसाधनों से भरी हुई एक संपन्न टीम है, जिसके पास एक महंगा कप्तान, एक शानदार कोच और महान उपलब्धियों वाला मेंटर है. BCCI खुद दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जबकि पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. PCB इन दिनों कंगाल होने की कगार पर है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान संडे को हुए टी-20 वर्ल्डकप मैच का विजेता बना. पाकिस्तान ने वो जीत हासिल की जिसका इंतजार उसे 29 वर्षों से था. यानी वर्ल्डकप के किसी मैच में भारत को हराने का इंतजार. पाकिस्तान की इस जीत का विश्लेषण तीन प्वाइंट्स में किया जा सकता है. लेकिन इस विश्लेषण से पहले हम भारत के लोगों को एक डिस्क्लेमर देना चाहते हैं और वो ये कि आपमें से बहुत सारे लोगों को पाकिस्तान की तारीफ बुरी लग सकती है. लेकिन खेल में जब तक जीतने वाले खिलाड़ी के जज्बे को करीब से न समझा जाए तब तक आप खेल को भी करीब से नहीं समझ सकते.
पहला प्वाइंट ये है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों में जीत की भूख थी और बदला लेने की एक बेचैनी थी. देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं था. वो वर्ल्डकप में भारत से एक बार और हार भी जाती तो लोग कहते कि इतिहास कायम रहा. लेकिन पाकिस्तान की टीम इतिहास बदलने के इरादे से खेल रही थी, भारत की टीम में करोड़पति खिलाड़ी थे, जो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए खेलते हैं लेकिन पाकिस्तान की टीम में ज्यादातर मिडल क्लास खिलाड़ी थे जो अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए खेल रहे थे. हमारे लिए ये सिर्फ एक मैच था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए ये मैच किसी जंग से कम नहीं था. क्योंकि कल का मैच अगर पाकिस्तान हार जाता तो उसकी टीम के कई खिलाड़ियों का करियर तबाह हो सकता था. इसलिए पाकिस्तान के खिलाड़ी किसी भी कीमत पर जीतना चाहते थे.