महंगाई के विरोध में अनूठा प्रदर्शन, पेट्रोल भरवाने वालों की उतारी आरती, नारियल भी दिया
Zee News
देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल भरवाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर आरती उतारी, फूल मालाएं पहनाकर तिलक लगाया.
दीपेश शाह/विदिशा: देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल भरवाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर आरती उतारी, फूल मालाएं पहनाकर तिलक लगाया. इतना ही नहीं आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के भावों के बीच तेल भरवाने वाले वाहन चालकों को नारियल देकर सम्मानित किया गया. पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार का जबरदस्त विरोध करते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे. कांग्रेस के इस प्रदर्शन से पेट्रोल पंप संलाचक और लोग भी खुश थे.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर लीटर के हिसाब से केंद्र सरकार और स्टेट सरकार आम जनता से कितना टैक्स वसूल जाता है, इसका हवाला भी दिया गया था. कार्यकर्ताओं ने चेक बुक पर अडानी-अंबानी प्रिंट करवा कर बाकायदा टैक्स के रूप में राज्य सरकार कितना पैसा वसूल रही है, इसका प्रतीकात्मक चेक भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राहकों से ग्रहण किया, जिस चेक पर बाकायदा नीचे आम आदमी का नाम प्रेषक के रूप में प्रिंट था.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?