मस्जिद अल-अक्सा में फलस्तीनियों और इजराइल पुलिस के बीच झड़प, कई लोग घायल
Zee News
फलस्तीनी रेड क्रीसेंट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि पुलिस के साथ झड़प में मस्जिद और यरुशलम में दूसरी जगहों पर 136 लोग जख्मी हो गए जिनमें से 83 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यरुशलम: फलस्तीन अकीदतमंदों की जुमा की देर रात अल-अक्सा मस्जिद अहाते में इजराइली पुलिस के साथ झड़प हो गई जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. जिनमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. अल-अक्सा मुसलमानों और यहूदियों का मुकद्दस मजहबी मकाम है. यरुशलम में हाल के हफ्तों में हिंसा बढ़ गई है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?