![मलाइका अरोड़ा संग कैसा है अरबाज खान की गर्लफ्रेंड का रिश्ता? मॉडल बोलीं- मुझे वो पसंद हैं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/giorgia_andriani_arbaaz_khan_malaika_arora-sixteen_nine.jpg)
मलाइका अरोड़ा संग कैसा है अरबाज खान की गर्लफ्रेंड का रिश्ता? मॉडल बोलीं- मुझे वो पसंद हैं
AajTak
जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान एक दूसरे को पिछले चार सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. जॉर्जिया से पूछा गया कि क्या उनकी मुलाकात मलाइका अरोड़ा से हुई है. मलाइका संग अपने तालमेल पर मॉडल ने कहा, 'मुझे वो बहुत पसंद हैं और मैं उनकी जर्नी को काफी सराहती हूं.'
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चुप ही रहती हैं. मीडिया में उन्हें अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं है. ऐसे में अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अरबाज संग अपने रिश्ते और उनके परिवार संग बॉन्डिंग के बारे में बात की है. ये बात काफी चौंकाने वाली रही. जॉर्जिया ने अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा संग अपने तालमेल के बारे में भी खुलासा किया है.
कैसा है जॉर्जिया और मलाइका का रिश्ता?
जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान एक दूसरे को पिछले चार सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. दोनों साथ में डिनर डेट पर जाते नजर आए थे. इससे पहले अरबाज और मलाइका साथ थे. दोनों की शादी 1998 से 2017 तक चली थी. अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज संग अपने रोमांस और उनकी एक्स वाइफ मलाइका को लेकर बात की है.
जॉर्जिया से पूछा गया कि क्या उनकी मुलाकात मलाइका अरोड़ा से हुई है. इसपर उन्होंने जवाब दिया- 'हां, कई बार.' मलाइका संग अपने तालमेल पर मॉडल ने कहा, 'मुझे वो बहुत पसंद हैं और मैं उनकी जर्नी को काफी सराहती हूं. उन्होंने भी अपनी शुरुआत लगभग जीरो से ही की थी. वो मॉडल थीं, तो वो धीरे-धीरे उस मुकाम पर पहुंची हैं जहां वो आज हैं. इसके लिए उन्हें मेरा सलाम. मेरे लिए वो सही में ऐसी इंसान हैं जिनकी मैं प्रशंसा करती हूं.'
अरबाज के परिवार को पसंद करती हैं गर्लफ्रेंड
अरबाज खान, बॉलीवुड के फेमस स्क्रीनराइटर सलीम खान के बेटे हैं. उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान हैं. सलीम खान के परिवार को उनकी क्लोज बॉन्डिंग और साथ में समय बिताने की आदत के लिए जाना जाता है. अक्सर ही परिवार साथ में लंच, डिनर या पार्टी करता नजर आता है. अरबाज के परिवार से मिलने की बात कर जॉर्जिया एंड्रियानी कहती हैं, 'वो बेहतरीन लोग हैं और वो बहुत खुले विचार वाले और आपको अपनाने वाले भी हैं. मैं कहूंगी कि उनके साथ मेरा एक्सपीरिएंस काफी बढ़िया रहा है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...