मरीजों के इलाज में मददगार बनेगा 'टीबी आरोग्य साथी', एप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
Zee News
इस एप के माध्यम से क्षय रोगी अपने इलाज को भी ट्रैक करने के साथ ही सरकार से मिलने वाली धनराशि को भी ट्रैक कर पाएगा.
संकल्प दुबे/आगरा: टीबी मुक्त भारत अभियान में अब 'टीबी आरोग्य साथी' (TB AAROGYA SATHI) एप मददगार बनेगा. इसके जरिए टीबी रोग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इस एप के माध्यम से क्षय रोगी अपने इलाज को भी ट्रैक करने के साथ ही सरकार से मिलने वाली धनराशि को भी ट्रैक कर पाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.सी. पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार ने टीबी आरोग्य साथी एप जारी किया है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा, जहां टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी. इसकी सहायता से जिस टीबी के मरीज का उपचार चल रहा होगा, वो यूजर आईडी की सहायता लॉगइन कर अपना ट्रीटमेंट भी ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही एनटीईपी के तहत पंजीकृत मरीजों के लिए यह डिजिटल रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह काम करेगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?