मरा हुआ पाया गया कुरान जलाने वाला सलवान मोमिका! सोशल मीडिया पर शख्स ने किया दावा
AajTak
स्वीडन में कुरान जलाने की घटनाओं को अंजाम देने वाला शख्स मृत पाया गया है. वह नॉर्वे में था लेकिन उसकी मौत की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह नॉर्वे में मृत पाया गया है.
स्वीडन में कुरान जलाने वाला शख्स सलवान मोमिका नॉर्वे में मृत पाया गया है. सोशल मीडिया पर कई लोग इसका दावा कर रहे हैं. मोमिका ने कुरान जलाने की घटनाओं को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय के लोग उसका विरोध कर रहे थे. स्वीडन में उसने कई बार इस्लाम और कुरान के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.
सलवान मोमिका पहले मुस्लिम था, फिर इसाई बना और बाद में वह नास्तिक बन गया था. Radio Genoa ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया है कि मोमिका नॉर्वे में मृत पाया गया. रेडियो ने स्पष्ट किया कि जिस शख्स ने मोमिका की मौत की जानकारी दी थी उसने अपना पोस्ट डिलीट कर लिया है और इस मामले की पुष्टि का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: कुरान जलाने की घटनाओं पर भड़के थे इस्लामिक देश, अब यूरोपीय देश डेनमार्क ने उठाया बड़ा कदम!
सलवान मोमिका को लेकर स्वीडन का विरोध
सलवान मोमिका हाल में ही स्वीडन से नॉर्वे शिफ्ट करने को लेकर सुर्खियों में था. उसे 2021 में स्विडिश रेजिडेंसी परमिटा मिला था और तब से वह स्वीडन में ही रह रहा था. इसके लिए स्वीडन को मुस्लिम देशों की तरफ से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. खासतौर पर तुर्किए की तरफ से जिसने नाटो में शामिल होने की उसकी मांग को अप्रूव करने में देरी की.
2018 में इराक से स्वीडन पहुंचा सलवान मोमिका
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.