मनी लॉन्ड्रिंग केस में Anil Deshmukh पर शिकंजा, ED ने अगले सप्ताह तक पेश होने को कहा
Zee News
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को पूछताछ के लिए अगले सप्ताह ED के सामने पेश होने को कहा गया है. इससे पहले उन्होंने ईडी के सामने पेश होने के लिए नई तारीख मांगी थी.
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने एवं जबरन वसूली करने वाले रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार को पूछताछ करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को सम्मन जारी किया. लेकिन अनिल देशमुख ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कोई और तारीख दिए जाने की अपील की है. इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए अगले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि एनसीपी नेता देशमुख को यहां बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी ऑफिस में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया था. उन्होंने बताया कि देशमुख के वकीलों की टीम ईडी ऑफिस पहुंची और उसने पेशी के लिए कोई और तारीख दिए जाने की अपील की, उन्होंने देशमुख का लिखा एक पत्र भी सौंपा. वकील जयवंत पाटिल ने ईडी ऑफिस के बाहर कहा, ‘देशमुख आज पेश नहीं होंगे. हमें इस मामले से संबंधित दस्तावेज नहीं दिए गए हैं. हमने ईडी को एक पत्र दिया है, जिसमें ये दस्तावेज और उस मामले की डिटेल दिए जाने की मांग की गई है, जिसमें उनसे पूछताछ की जानी है. हम उसी के अनुसार अपना जवाब देंगे.’More Related News