
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो रही सुनवाई, जैकलीन फर्नांडिस को मिलेगी जेल या बेल?
AajTak
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज जैकलीन फर्नांडिस को लेकर कोर्ट का फैसला आना है. ED ने कोर्ट में जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध किया था. प्रवर्तन निदेशालय का कहना था कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया. वहीं जैकलीन ने कोर्ट में कहा है कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस पर आज बड़ा फैसला आने वाला है. दिवाली से पहले कोर्ट ने जैकलीन को 200 करोड़ की ठगी के मामले में 10 नवंबर तक की मौहलत दी थी. गुरुवार को दिल्ली के पाटियाला कोर्ट में मामले में सुनवाई चल रही है. कुछ ही देर में एक्ट्रेस को लेकर कोर्ट में फैसला सुना जाएगा.
क्या जैकलीन को मिलेगी बेल? ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने कोर्ट में जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध किया था. प्रवर्तन निदेशालय का कहना था कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया. सूबतों के सामने आने पर ही जैकलीन ने कबूलनामा किया है. ED ने ये भी कहा है कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है. ठग के बारे में जानने के बावजूद वो उससे महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन दिल्ली के पाटियाला कोर्ट पहुंच चुकी हैं. जल्द ही विशेष एनआईए न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के सामने मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी. अब कोर्ट का फैसला जैकलीन के हक में जाता है या फिर ED इसके बारे में जल्द ही पता चल जायेगा. जैकलीन के अलावा सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी भी कोर्ट पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा है कि हमने आरोपी लीना (सुकेश की पत्नी) को मामले से सभी दस्तावेज सौंप दिए है. वहीं कोर्ट ने बिना देरी किए सभी को दस्तावेज देने को कहा है.
जैकलीन ने दी सफाई सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकील ने कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं. इसके अलावा ED ने जो जैकलीन पर देश छोड़कर भागने का आरोप लगाया है, उसे भी निराधार बताया है. जैकलीन के वकील का कहना है कि एक्ट्रेस ने खुद ही कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने ही अंतरिम जमानत दी, लेकिन ED उन्हें परेशान कर रही है.
सुकेश के प्यार में थीं जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने के बाद सोशल मीडिया जैकलीन और सुकेश की कुछ इंटीमेट पिक्चj वायरल हुई थी. तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश के बीच का प्यार साफ झलक रहा था. कहा जा रहा था कि जैकलीन सुकेश संग शादी के सपने देख रही थीं. जैकलीन ने अपने दोस्तों से ये भी कहा था कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है.
अब इंतजार है तो बस कोर्ट के फैसले का.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.