मध्य प्रदेश: भारी बारिश के चलते खतरा बनी चंबल नदी, अलर्ट जारी, CM ने की PM मोदी से बात
Zee News
भारी बरसात को देखते हुए ग्वालियर में संभागायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम का बनाया गया और आम लोगों की परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बारिश के कारण बाढ़ जैसी हालत का सामना कर रहा है. ग्वालियर-चंबल संभाग के हालात दिन प्रतिदिन बिड़ते चले जा रहे हैं. चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस वक्त चंबल नदी का जलस्तर 122 मीटर ऊपर पहुंच चुका है. जिसके चलते आसपास के गांवों में लोगों को सुरक्षा और सजग रहने के लिए कहा गया है. More than 350 villages in Shivpuri, Sheopur, Guna and Gwalior districts hit by flooded Parvati, Kuno and other major rivers. Chambal river also in spate in Morena. भारी बरसात को देखते हुए ग्वालियर में संभागायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम का बनाया गया और आम लोगों की परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. किसी परेशानी में स्थिति में लोग कंट्रोल रूम के इन नंबरों 0734-230013, 07534-230023, 0753-4230025 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. तत्काल उनकी मदद की जाएगी.More Related News