मध्य प्रदेशः लोगों के बैंक खातों से उड़ा लेते थे पैसा, झारखंड से 4, एमपी से 2 गिरफ्तार
AajTak
साइबर अपराधियों का एक गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों के खातों से पैसे गायब कर रहा था. यह गिरोह सबसे पहले ऑनलाइन कमर्शियल कंपनियों से मोबाइल की बुकिंग करता था. उसके बाद अपने शिकार की तलाश में लग जाता.
मध्य प्रदेश पुलिस ने लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए झारखंड की राजधानी रांची सहित तीन शहरों में छापेमारी की और चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी देवघर और जमशेदपुर से हुई है. जबकि अन्य दो की गिरफ्तारी रांची से की गई. अब तक इस मामले में कुल 6 गिरफ्तारियां हुई हैं. जिनमें से चार झारखंड से और दो मध्य प्रदेश से हैं. साइबर अपराधियों का एक गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों के खातों से पैसे गायब कर रहा था. यह गिरोह सबसे पहले ऑनलाइन कमर्शियल कंपनियों से मोबाइल की बुकिंग करता था. उसके बाद अपने शिकार की तलाश में लग जाता. मोबाइल की बुकिंग करने के बाद साइबर अपराधी किसी व्यक्ति को फोन करके बताते कि उनका बैंक अकाउंट बंद होने वाला है, इसलिए वो जल्द से जल्द उनके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी गया है, उसे शेयर कर दें ताकि उनका बैंक खाता अपडेट किया जा सके.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?