मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले पर क्या बोला अमेरिका?
AajTak
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले 80 दिनों से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. इसी बीच बुधवार देर रात एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया जा रहा है. महिलाओं के इस यौन उत्पीड़न पर अमेरिका ने टिप्पणी की है. मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर अमेरिका ने इससे पहले भी टिप्पणी की थी.
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच महिलाओं के यौन उत्पीड़न के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा भारत का आंतरिक मामला है. लेकिन जब भी मैं कहीं इस तरह की हिंसा देखता हूं तो दिल दुखता है. गार्सेटी ने यह टिप्पणी अमेरिकी राजधानी वॉशिगंटन में आयोजित एक कार्यक्रम में की है.
दो महीने से ज्यादा समय से मणिपुर में जारी हिंसा के बीच बुधवार देर रात एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव में कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया जा रहा है. मणिपुर पुलिस ने बताया है कि यह वीडियो 4 मई का है. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस तरह की घटनाएं दिल दुखाने वाली: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी फिलहाल अमेरिकी अधिकारियों के साथ परामर्श के लिए वॉशिगंटन में हैं. इसी दौरान मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है. यह पहली बार है जब मैं इस (मणिपुर में यौन उत्पीड़न) बारे में सुन रहा हूं. मणिपुर में जारी हिंसा भारत का आंतरिक मामला है. लेकिन जैसा मैंने पहले भी कहा था, जब भी इस तरह की घटना होती है तो मानवीय पीड़ा होती है और हमारा दिल टूट जाता है. चाहे वह हमारे पड़ोस में हो या दुनिया भर में. या उस देश में ऐसी घटना हो जहां हम रह रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अमेरिका राजदूत ने आगे कहा, "हमारी संवेदनाएं भारतीय लोगों के साथ है. एक इंसान होने के नाते हम हमेशा इस तरह के दर्द और पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखते हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.