मक्का की ग्रैंड मस्जिद में लगा दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग स्टेशन, जानिए इसके फायदे
Zee News
सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद में अच्छी तरह से ताजी हवा छोड़ने से पहले छानने का अमल दिन में नौ बार किया जाता है.
मक्का: नए तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए मक्का के ज़ायरीन को को बैहतरी खिदमात फराहम करने के सऊदी अरब ने दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग प्लांट मक्का मस्जिद में स्थापित किया है, ताकि इबादत करने वाले अल-हरम के अंदर शांत और ताजा माहौल में अपनी अपनी इबादत कर सके. सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद में अच्छी तरह से ताजी हवा छोड़ने से पहले छानने का अमल दिन में नौ बार किया जाता है. इसमें जदीद तकनीक का इस्तेमाल करके ग्रैंड मस्जिद के अंदर ताजी हवा यकीनी बनाई जाती है.More Related News