मकान खरीदने के बहाने डॉक्टर के घर में घुसे बदमाश, असलहा के दम पर बंधक बना की लूटपाट
Zee News
मामला सिकंदरा के केके नगर का है. यहां रहने वाले डॉ. रजनीकांत शर्मा फिरोजाबाद के खैरगढ़ सीएचसी में तैनात हैं.
संकल्प दुबे/आगरा: आगरा में हथियार से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े डॉक्टर के घर को निशाना बना लिया. ये बदमाश मकान खरीदने के बहाने से घर में दाखिल हुए थे. इसके बाद पिस्टल तानकर डॉक्टर और परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. क्या है पूरा मामला? मामला सिकंदरा के केके नगर का है. यहां रहने वाले डॉ. रजनीकांत शर्मा फिरोजाबाद के खैरगढ़ सीएचसी में तैनात हैं. सोमवार शाम 4 बजे डॉक्टर, उनकी पत्नी, पिता और सास-ससुर घर में ही थे. तभी उनके गेट पर चार बदमाश मकान खरीदने के बहाने पहुंच गए. डॉक्टर ने गेट खोलकर उन्हें घर के अंदर बुलाया. अचानक मौका देखकर बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर घर में मौजूद लोगों को कब्जे में ले लिया. उन्हीं में से एक बदमाश ने उनको गोली मारने की धमकी देकर एक जगह पर बैठाए रखा. बाकी बदमाशों ने उनसे अलमारी की चाभी लेकर नकदी, गहने और अन्य सामान समेट लिया. इसके बाद बदमाश डॉक्टर की बाइक लेकर भाग गए.More Related News