
मंडे टेस्ट में स्लो हुई Shaitaan, फिर भी बनेगी सुपरहिट, फाइटर-आर्टिकल 370 से बेहतर चल रही Ajay Devgn की फिल्म
AajTak
अजय की फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी और हिट साबित हो गई. मंडे को फिल्म की कमाई में करीब 60% की कमी आई. ये मंडे को कलेक्शन में आने वाली नॉर्मल कमी से थोड़ी ज्यादा है. मगर क्या 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ रही है?
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' की काफी चर्चा हो रही है. लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड स्टार ने हॉरर फिल्म में लीड रोल करने का रिस्क लिया और अजय का ये रिस्क कामयाब भी हो गया है. उनके साथ फिल्म में फीमेल लीड रोल में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका हैं और कहानी में विलेन का रोल आर माधवन ने निभाया है.
माधवन के काम को खास चर्चा मिल रही है और लोगों को उनका शैतानी अवतार काफी पसंद आ रहा है. अजय की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' जनता का दिल तो जीत ही रही है, मगर बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का पहला वीकेंड बहुत दमदार रहा.
हालांकि, फिल्म का आगे क्या होगा ये मंडे टेस्ट में तय होना था. और इस टेस्ट में 'शैतान' थोड़ी सी स्लो पड़ती नजर आई. लेकिन ये हल्की सी मंदी भी अजय की फिल्म का कोई बड़ा नुकसान नहीं करने वाली. आइए बताते हैं कैसे.
मंडे टेस्ट में स्लो पड़ी 'शैतान' अजय की फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी और हिट साबित हो गई. शुक्रवार से रविवार तक 'शैतान' का नेट इंडिया कलेक्शन 55 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं और इसके लिए वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है. ऐसे में उम्मीद थी कि सोमवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी रहेगी.
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'शैतान' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी मंडे को फिल्म की कमाई में, संडे के मुकाबले करीब 60% की कमी आई है. ये गिरावट मंडे को कलेक्शन में आने वाली नॉर्मल कमी से थोड़ी ज्यादा है. मगर क्या इसका मतलब है कि 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ रही है?
अभी भी दमदार रहेगी 'शैतान' की रफ्तार फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन, 15.21 करोड़ के मुकाबले देखें तो ये गिरावट करीब 50% से कम है. इस साल बॉलीवुड को मिली हिट फिल्मों का ट्रेंड देखें तो 'शैतान' भी असल में पिछली हिट्स के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करती नजर आ रही है. ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को देखें तो इसने रविवार के 29 करोड़ के मुकाबले, सोमवार को 8 करोड़ रुपये कमाए थे. मंडे को फिल्म 70% से ज्यादा गिर गई थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.