
मंडे टेस्ट में भी अव्वल रही करीना-तब्बू की 'क्रू', 4 दिन में हुई इतनी कमाई, पहले हफ्ते ही लगेगी हाफ सेंचुरी
AajTak
शुक्रवार से ही ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और तारीफों के पुल पर चलकर फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड का सफर दमदार कलेक्शन के साथ पास कर लिया. मंडे ट्रेड रिपोर्ट्स आने लगी हैं और 'क्रू' ने एक और दिन दमदार कमाई के साथ साबित किया है कि ये लंबा चलने वाली है.
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तीन बड़ी फीमेल स्टार्स को लेकर आई इस फीमेल लीड फिल्म की कॉमेडी जनता को जमकर एंटरटेन कर रही है. थिएटर्स में 'क्रू' की एंट्री क्रिटिक्स से मिले रिव्यू मगर ऑडियंस के दमदार वर्ड ऑफ माउथ के साथ हुई थी.
शुक्रवार से ही ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और तारीफों के पुल पर चलकर फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड का सफर दमदार कलेक्शन के साथ पूरा किया. पहले वीकेंड में ही 32.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी 'क्रू' का असली टेस्ट मंडे को होना था. और अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि करीना-तब्बू की फिल्म ने ये बड़ा टेस्ट, बहुत दमदार नम्बर्स से पास कर लिया है.
कमाई की बहार लेकर आया सोमवार सॉलिड ट्रेलर और गानों ने फिल्म के लिए शुरू से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया था. फिर भी ट्रेड अनुमानों में माना गया कि ये पहले दिन 5-6 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन करेगी. मगर ऑडियंस ने फिल्म को दिल खोलकर ऐसा प्यार दिया कि इसने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाला.
अगले दो दिन भी फिल्म की कमाई में ग्रोथ जारी रही और तगड़े कलेक्शन के साथ इसका पहला वीकेंड 32.60 करोड़ रुपये लेकर आया. इस दमदार वीकेंड के बाद, कामकाजी हफ्ते की शुरुआत से फिल्म का असली टेस्ट होना था.
ट्रेड रिपोर्ट्स आने लगी हैं और 'क्रू' ने एक और दिन दमदार कमाई के साथ साबित किया है कि ये लंबा चलने वाली है. बॉक्स ऑफिस के अनुमान कहते हैं कि चौथे दिन 4.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. और इसके साथ ही 4 दिन में फिल्म की कमाई 37 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच जाएगी. 55% के करीब गिरावट के साथ जिस तरह मंडे को फिल्म टिकी है, वो मेकर्स के लिए अच्छा इशारा है.
पहले हफ्ते लगा सकती है हाफ-सेंचुरी 4 दिन में 'क्रू' का कलेक्शन 37 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाला है. फिल्म को लेकर जनता में जैसा माहौल है, उससे ये पूरा भरोसा होता है कि मंगलवार से भी इसकी कमाई में कुछ खास गिरावट नहीं आने वाली. पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए गुरुवार तक, यानी तीन दिन में फिल्म को करीब 13 करोड़ की जरूरत पड़ेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.