
मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरीं Ram Setu और Thank God, 'कांतारा' ने किया अक्षय की फिल्म से दोगुना कलेक्शन!
AajTak
बॉलीवुड की दिवाली रिलीज, अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते हो चुके हैं. पिछले मंगलवार छुट्टी और फेस्टिवल मूड के बीच रिलीज हुईं दोनों फिल्मों का हाल, पहले सोमवार को ही बुरा हो गया. अक्षय की फिल्म अजय की फिल्म के मुकाबले थोड़ी बेहतर जरूर है, लेकिन हाल दोनों का चिंताजनक है.
25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' ने थिएटर्स में अपना पहला सोमवार देख लिया है और एक हफ्ते में ही फिल्म की कमाई बुरी तरह गोता खा गई है. इस साल 3 बड़ी फ्लॉप फिल्में देख चुके अक्षय के लिए 'राम सेतु' की शुरुआत थोड़ी भरोसेमंद रही और फिल्म को पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली.
पिछले हफ्ते मंगलवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने सोमवार को थिएटर्स में एक हफ्ते पूरे कर लिए. 7वें दिन फिल्म की कमाई के जो आंकड़े आ रहे हैं वो मेकर्स को थोड़ी टेंशन जरूर देंगे. 'राम सेतु' के साथ ही रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का हाल तो और भी बुरा है. जब दोनों फिल्मों की रिलीज 25 अक्टूबर तय हुई तो लोगों को लगा कि बॉक्स ऑफिस पर अजय की फिल्म 'राम सेतु' को कड़ी टक्कर देने वाली है. लेकिन एक हफ्ते की कमाई बता रही है कि 'थैंक गॉड' का हाल काफी ढीला चल रहा है.
बॉलीवुड की दो ताजा रिलीज जहां एक हफ्ते में ही कमाई के लिए जूझती नजर आ रही हैं, वहीं 'कांतारा' के हिंदी वर्जन ने मंडे टेस्ट जोरदार नंबर के साथ पास किया है. रिषभ शेट्टी की फिल्म ने अपने 18वें दिन, एक हफ्ते पुरानी 'राम सेतु' से ऑलमोस्ट डबल कमाई की है. आइए बताते हैं तीनों फिल्मों का मंडे कलेक्शन:
बुरी तरह फिसली 'राम सेतु' अक्षय की फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक जंप ली थी और इसके अच्छा कमाने की उम्मीद जगी थी. लेकिन रविवार को जहाना कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद थी, वहीं फिल्म शनिवार के 7.30 करोड़ रुपये की बराबरी करने में भी जूझने लगी और 7.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
सोमवार का बॉक्स ऑफिस अनुमान बता रहा है कि 7वें दिन फिल्म की कमाई 60 प्रतिशत से ज्यादा गिर गई और कलेक्शन 2.60 करोड़ रुपये के करीब ही हुआ है. फाइनल आंकड़े आने पर कमाई थोड़ी और बढ़ी हु भी नजर आ सकती है, लेकिन बहुत बड़ा कोई चेंज दिखेगा ये मुश्किल है. ये अक्षय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में सबसे कम कलेक्शन है. एडवांस बुकिंग का ट्रेंड बता रहा है कि मंगलवार को कहानी और खराब होने वाली है. एक हफ्ते में फिल्म का कुल इंडिया कलेक्शन 59 करोड़ रुपये से थोड़ा कम ही हुआ है.
अजय को मिलने वाली है साल की दूसरी फ्लॉप अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' का हाल बॉक्स ऑफिस पर और भी बुरा है. अनुमान बता रहे हैं कि सोमवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये के करीब ही हुआ है. यानी रविवार को 4 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ने, सोमवार को 62 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखी है. 7 दिन में 'थैंक गॉड' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 31 करोड़ रुपये ही कमाए हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.