
भोजपुरी एक्टर्स को अक्षरा सिंह का जवाब, काम नहीं करना तो मर्द की तरह बाहर आकर कहो
AajTak
बदलापुर महोत्सव में अक्षरा सिंह पर पत्थरबाजी हुई. एक्ट्रेस ने अपना पक्ष सामने रखतेे हुए रिएक्ट किया है. अक्षरा कहती हैं- मुझे कई जगहों से सुनने में आ रहा है कि लोग कह रहे हैं मैंने नाराजगी में शो बंद कर दिया है. जिस पर मैं कह दूं कि मैं नाराज होती नहीं हूं, अब चाहे पत्थर बरसे या कुछ भी हो जाए.
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह फिर सुर्खियों में हैं. अक्षरा सिंह पर बदलापुर महोत्सव के दौरान पत्थरबाजी हुई. जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस परेशान हो गए. कहा गया लोगों के पत्थर फेंकने के बाद अक्षरा सिंह काफी नाराज हुईं और वे गुस्से में शो छोड़कर चली गईं. हालांकि अक्षरा सिंह का अलग ही पक्ष है. आजतक डॉट इन से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वे नाराज नहीं होतीं. अक्षरा ने आगे और क्या कहा चलिए जानते हैं.
मैं नाराज नहीं होती- अक्षरा सिंह
बीते दिनों मैं शो में बदलापुर गई हुई थी. ऊपरवाले की कृपा से उस इवेंट में भारी तादाद में लोग जुटे थे. ये बात मैं हमेशा से कहती आई हूं कि अक्षरा सिंह और बवाल न हो, तो फिर कोई मतलब नहीं. शो को बीच में बंद करा दिया गया, दरअसल ऑर्गनाइजर का कहना था कि उनसे भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाएगी. इससे पहले मार-पीट या भगदड़ मच जाए, तो फिर हमलोग बदनाम हो जाएंगे. इसलिए कार्यक्रम को यहीं पर रोक देते हैं. यही आपकी सेफ्टी के लिए सही रहेगा, तो आप यहां से चले जाएं. हालांकि मुझे कई जगहों से सुनने में आ रहा है कि लोग कह रहे हैं मैंने नाराजगी में शो बंद कर दिया है. जिस पर मैं कह दूं कि मैं नाराज होती नहीं हूं, अब चाहे पत्थर बरसे या कुछ भी हो जाए.
अक्षरा पर फेंके गए पत्थर?
पत्थर फेंकने पर अक्षरा कहती हैं, हां, स्टेज पर पत्थर फेंके गए थे. मुझे ऐसा नहीं लगता कि वो पत्थर मुझे मारे गए हैं. पता नहीं इसका कारण क्या होगा. देखिए, हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं. हो सकता है कि कोई ऑपोजिशन पार्टी का हाथ हो. एक ओर मेरे चाहने वाले हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं. हां, पिछले कुछ सालों में मेरे साथ कई चीजें ऐसी रही हैं, जिसमें मुझे टारगेट किया जाता रहा है. हालांकि मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान रही हूं. अब लोग इसे कॉन्सपिरेसी के तहत करे या अनजाने में, मुझे फर्क नहीं पड़ता है.
अक्षरा को बायकॉट करने की साजिश?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.