'भूल भुलैया 3' रिलीज होने से पहले ही कार्तिक को मिली 'भूल भुलैया 4', मेकर्स ने किया कास्ट
AajTak
कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' का माहौल बहुत जोरदार बन रहा है फिल्म हिट होने के रास्ते पर बढ़ती नजर आ रही है और अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने उन्हें फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है.
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. 2022 में आई 'भूल भुलैया 2', कोविड लॉकडाउन के बाद आई फिल्मों के बीच एक बहुत सॉलिड हिट बनकर आई थी. इस फिल्म ने कार्तिक के फिल्म करियर को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया था.
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक के साथ पहली फिल्म की स्टार विद्या बालन भी हैं. इस बार माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी कास्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले आया जिसे जनता ने बहुत पसंद किया और हाल ही में आया फिल्म का टाइटल ट्रैक भी बहुत पॉपुलर हो रहा है. कार्तिक की ये फिल्म हिट होने के रास्ते पर बढ़ती नजर आ रही है और अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने उन्हें फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है.
'भूल भुलैया 4' में भी होंगे कर्तिक आर्यन रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 'भूल भुलैया 3' रिलीज होने से पहले ही, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज ने कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 4' के लिए भी साइन कर लिया है. ज़ूम के साथ बातचीत में एक सूत्र ने बताया , 'टी सीरीज के प्रोड्यूसर्स इस बात को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि तीसरी फिल्म, पार्ट 2 के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी. ये फिल्म पहले पार्ट से भी दोगुनी मजेदार है और चौथे पार्ट के लिए भी एक आईडिया पर काम शुरू हो चुका है. पार्ट 3 की रिलीज के बाद पार्ट 4 पर भी तुरंत काम शुरू हो जाएगा.'
इस रिपोर्ट से ये पता चलता है कि 'भूल भुलैया 3' को लेकर मेकर्स में कितना तगड़ा कॉन्फिडेंस है. इंडस्ट्री में ये चर्चा है कि तीसरा पार्ट रिलीज होते ही चौथे पार्ट पर भी काम शुरू हो जाएगा. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कार्तिक को चौथे पार्ट में भी लीड रोल प्ले करने के लिए साइन कर लिया गया है. कार्तिक के फैन्स के लिए ये बड़ी खबर है.
कार्तिक ने किया है कमाल 'भूल भुलैया' में लीड रोल अक्षय कुमार ने निभाया था. जब दूसरे पार्ट में कार्तिक की एंट्री की बात सामने आई तो बहुत सारे फिल्म फैन्स को शक था कि अक्षय की शुरू की हुई फ्रैंचाइजी में कार्तिक कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं. लेकिन 'भूल भुलैया 2' की धुआंधार कामयाबी ने साबित कर दिया था कि कार्तिक में बड़े बजट की फिल्में और कॉमेडी हैंडल करने का पूरा दम है. अब ये देखना है कि दिवाली के ओके पर, 1 नवंबर को रिलीज हो रही 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में क्या कमाल करती है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.