
भूकंप के झटकों से जापान में तबाही, हॉलीडे मनाने गए थे Jr. NTR, सुरक्षित वापस लौटे
AajTak
जापान में नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों और सूनामी के अर्ल्ट के साथ हुई. साउथ के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर भी परिवार संग जापान में वेकेशन एंजॉय कर रहे थे. वो वहां परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंचे थे. ये जानकर कर ही जूनियर एनटीआर जापान में हैं, फैंस को खूब टेंशन हुई. लेकिन अब वो सेफ वापस लौट आए हैं.
जापान में सूनामी का अर्ल्ट होने के बाद से हालत बहुत मुश्किल बने हुए हैं. इस बीच जूनियर एनटीआर भी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वहीं गए हुए थे. लेकिन वो सुरक्षित हैं और वापस भारत लौट आए हैं. एक्टर एयरपोर्ट पर सही सलामत स्पॉट हुए तो फैंस की जान में जान आई. जूनियर एनटीआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस हादसे पर दुख भी जताया.
जापान में आया भूकंप
1 जनवरी को दुनिया नए साल का स्वागत कर रही थी. हर कोई जश्न में डूबा था. लेकिन जापान में तबाही देखने को मिली. देश में 18 घंटों के अंदर करीब 155 भूकंप के झटके आए. इस हादसे में तकरीबन 8 लोगों की जान गई. जापान में आए कुछ झटके इतने तेज थे कि समंदर में भी ऊफान आया और सुनामी आई. इन बातों से अनजान साउथ के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर परिवार संग वेकेशन एंजॉय कर रहे थे. वो वहां परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंचे थे. ये जानकर कर ही जूनियर एनटीआर जापान में हैं, फैंस को खूब टेंशन हुई. सभी को शांति उस वक्त मिली जब एक्टर पत्नी लक्ष्मी प्रणति और दोनों बच्चों- अभय और भार्गव संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
छुट्टियां मना रहे थे जूनियर एनटीआर
वापस आने के बाद एक्टर ने X (ट्विटर) पर ट्वीट कर अपनी सेफटी के बारे में बताया और साथ ही जापान में हुए हादसे का जिक्र किया. एक्टर सुनामी पर दुख जताया. जूनियर एनटीआर ने लिखा- आज मैं जापान से घर वापस आ गया और जापान में लगातार आए भूकंप से बहुत शॉक हूं. मैंने अपना पिछला पूरा हफ्ता वहीं बिताया है. मेरा दिल डूब रहा है वहां के लोगों के बारे में सोचकर. शुक्रगुजार हूं वहां के लोगों की हिम्मत को देखकर और उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर करेंगे. हिम्मत बनाए रखना जापान. एक्टर के इस ट्वीट पर कमेंट कर फैंस भी साथ दे रहे हैं. और अपने फेवरेट एक्टर के सही सलामत रहने की दुआ मांग रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की जल्द ही देवरा आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस इस फिल्म से साउथ में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म का पहला टीजर 8 जनवरी को रिलीज होगी. खबर है कि फिल्म के VFX पर 140 करोड़ रुपये तक खर्चे गए हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर पिता और बेटे का डबल रोल करते नजर आएंगे. देवरा 5 अप्रेल को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.