भारी पड़ी सेना में बहाली के लिए दलाली! रामगढ़ से पंजाब का शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका
Zee News
रामगढ़ में सेना में बहाली के लिए दलाली करने के आरोप में पकड़े गए गुलजिंदर सिंह को जेल भेजा गया.
Ramgarh: रामगढ़ में भारतीय सेना में बहाली के लिए दलाली करने के आरोप में दो दिन पहले पकड़े गए गुलजिंदर सिंह को जेल भेज दिया गया है. पंजाब के तरन तारन का रहने वाला गुलजिंदर सिंह के रामगढ़ में सेना में बहाली के नाम पर दलाली करने की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने 24 अगस्त को शहर के एक होटल में छापा मारा था, जहां से गुलजिंदर सिंह को पकड़ा गया.भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा की मदद से यह छापेमारी की गई थी. दरअसल, रामगढ़ की पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर में जवानों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस रांची की टीम पिछले 4 दिनों से गुलजिंदर सिंह का पीछा कर रही थी. आर्मी विजिलेंस के पास गुलजिंदर सिंह के खिलाफ पुख्ता प्रमाण था. विजिलेंस टीम को यह सूचना मिली थी कि गुलजिंदर सिंह युवाओं को भारतीय सेना में बहाल कराने का वादा कर रहा है और इसे लेकर मोटी रकम वसूल रहा है.More Related News