भारत ही नहीं, विदेशों में भी 'एनिमल' का भौकाल, ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक बनाए रिकॉर्ड
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्रेज थिएटर्स में जबरदस्त चल रहा है. दो दिन में फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं. बड़ा कमाल ये है कि फिल्म सिर्फ इंडिया में ही शानदार कमाई नहीं कर रही, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी कमाई के रिकॉर्ड बना डाले हैं.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की बरसात करवा रही है. पहले दो दिन में हर उम्मीद से बढ़कर परफॉर्म कर रही ये फिल्म, आने वाले दिनों में तमाम बड़े रिकॉर्ड्स को चैलेंज करती नजर आने वाली है. रणवीर के करियर की सबसे बड़ी और बॉलीवुड के रिकॉर्ड में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आने वाली 'एनिमल' ओवरसीज में भी कमाल कर रही है.
'एनिमल' का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो दिन में 236 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. भारत में तो 'एनिमल' की कमाई रिकॉर्ड बना ही रही है, यूएस में फिल्म की कमाई ने रणबीर के कद को बहुत बड़ा बना दिया है. रणबीर की फिल्में हमेशा से ओवरसीज मार्केट में अच्छा करती आई हैं, लेकिन 'एनिमल' का मामला बिल्कुल अलग लेवल पर है. इसने यूएस और ऑस्ट्रेलिया में तो ऑल टाइम रिकॉर्ड्स सुलझना शुरू कर दिया है.
नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी ओपनिंग बॉक्स ऑफिस ट्रैकर निशित शॉ ने जानकारी दी कि 'एनिमल' ने नॉर्थ अमेरिका में 2.78 मिलियन डॉलर का ओपनिंग कलेक्शन किया है. इसने सलमान खान की 'टाइगर 3' को पीछे छोड़ दिया है जिसने 1.91 मिलियन डॉलर का ओपनिग कलेक्शन किया था. 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्में इस लिस्ट में और भी बाद में आती हैं.
यूएस/कनाडा में 'एनिमल' का कलेक्शन 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है. ये रणबीर की पांचवी फिल्म है जिसने ये कमाल किया है. यूएस/कनाडा में 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाने वाली सबसे ज्यादा, 12 फिल्में शाहरुख खान के खाते में हैं. उनके बाद रणवीर सिंह आते हैं जिनकी 7 फिल्मों ने इतनी कमाई की है. रणबीर कपूर, आमिर खान और सलमान खान के खाते में ये कमाल करने वाली 5 फिल्में हैं. अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, रजनीकांत और प्रभास जैसे स्टार्स इस लिस्ट में रणबीर से पीछे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में भी धमाका 'एनिमल' ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 533 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का बिजनेस किया. ये ऑस्ट्रेलिया में किसी बॉलीवुड फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे आगे सिर्फ 'पठान' है जिसने पहले दिन 566 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का कलेक्शन किया था. लेकिन पठान हॉलिडे पर रिलीज हुई थी और इसलिए बिना छुट्टी वाले मौके पर सबसे बड़ी ओपनिंग 'एनिमल' के नाम है.
ऑस्ट्रेलिया में 'एनिमल' ने दूसरे दिन की कमाई से एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं हुआ. शनिवार को रणबीर की फिल्म ने 702 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का कलेक्शन किया. किसी हिंदी फिल्म ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में, एक दिन में 700 हजार डॉलर्स का आंकड़ा पार नहीं किया है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.