भारत में Covid-19 के हालात बेहद चिंताजनक, WHO चीफ बोले- मदद पहुंचाने का काम जारी
Zee News
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom) ने कहा, ‘भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Crisis India) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले बढ़ चुके हैं. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.’
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना (Covid-19) के हालात बेहद चिंताजनक हैं. कई राज्यों में संक्रमण की बेकाबू रफ्तार होने से रिकार्ड नए केस सामने आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और संक्रमण से हो रही मौतों (Corona death rate) का आंकड़ा भी चिंताजनक बना हुआ है. WHO is procuring laboratory supplies, including 1.2 million reagents and mobile field hospitals with a capacity of 20-30 beds each to support the response in WHO चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा. घेब्रेयियस ने बताया कि संस्था किस तरह कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है. इस सिलसिले में हजारों की तादाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है.More Related News