
भारत में Acer फोन कर रहे कमबैक, 15 अप्रैल को है लॉन्चिंग, ये होंगे फीचर्स
AajTak
Acer भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 15 अप्रैल को होगी, जिसकी जानकारी Amazon India से मिली है. इस हैंडसेट में कई अच्छे कैमरा फीचर्स मिलते हैं. टीजर में सबसे ऊपर The Next Horizon टैगलाइन का इस्तेमाल किया है, जो इसकी कैमरा कैबिलिटीज की तरफ इशारा करता है.
Acer भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 15 अप्रैल को होगी. दरअसल, Acer ने Amazon India पर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जहां इस अपकमिंक हैंडसेट की डिटेल्स को लिस्टेड किया है.
टीजर में सबसे ऊपर The Next Horizon टैगलाइन का इस्तेमाल किया है, जो इसकी कैमरा कैबिलिटीज की तरफ इशारा करता है. Acer के इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर बताया है कि इसमें सुपर कंप्यूटर कोर, जो इसकी स्मूद परफोर्मेंस की तरह इशारा किया है.
Acer Phone को लेकर पहले भी बदल चुकी है डेट
Acer स्मार्टफोन को लेकर इससे पहले भी एक टीजर सामने आया था, जिसमें बताया था कि कंपनी 25 मार्च को स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. बाद में इस लॉन्चिंग को पोस्टपोन कर दिया था. अब कंपनी ने Amazon India पर बताया है कि अपकमिंग हैंडसेट 15 अप्रैल 2025 को दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
बीते साल फोन के लिए पार्टनरशिप

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.