भारत में मिला Covid-19 का नया वेरिएंट बेहद खतरनाक, वैज्ञानिकों ने चेताया
Zee News
नए वेरिएंट का पता सबसे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ही लगा था. नए वेरिएंट को बी.1. 618 (B.1.618) नाम दिया गया है जो बी.1. 617 (B.1. 617) से अलग है और इसे दोहरे म्यूटेशन (Mutation) वाले वायरस के रूप में भी जाना जाता है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और चिंताजनक बात सामने आई है. दरअसल, भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक नए स्वरूप (New Variant of Covid-19) का पता चला है, जो काफी तेजी से फैल सकता है. इतना ही नहीं ये मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता से बच निकलने में भी सक्षम है. हालांकि वैज्ञानिकों को अभी इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि नए स्वरूप के कारण देश में या पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. नए वेरिएंट का पता सबसे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ही लगा था. नए वेरिएंट को बी.1. 618 (B.1.618) नाम दिया गया है जो बी.1. 617 (B.1. 617) से अलग है और इसे दोहरे म्यूटेशन (Mutation) वाले वायरस के रूप में भी जाना जाता है. माना जा रहा है कि भारत में दूसरी लहर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के पीछे यही स्वरूप है.More Related News